KVS Admission 2025: केंद्रीय विद्यालय संगठन में जो अभिभावक अपने बच्चे का शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए दाखिला कराना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि इसकी अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. जिन अभिभावकों ने अब तक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट- kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ध्यान दें कि पहले अंतिम तिथि 21 मार्च 2025 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 24 मार्च कर दिया गया है. बालवाटिका 1 और 3 के लिए चयनित बच्चों की सूची, जो पहले 26 मार्च को जारी की जानी थी, अब 28 मार्च को जारी की जाएगी. इसके साथ ही, अब लॉटरी ड्रा भी 28 मार्च को निकाला जाएगा.
Kvs Admission Age Limit : कितनी होगी उम्र सीमा?
बालवाटिका में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु निर्धारित की गई है.जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बालवाटिका 1 में प्रवेश के लिए बच्चों की आयु 3 से 4 वर्ष के बीच और बालवाटिका 3 के लिए 5 से 6 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इन बच्चों से नहीं ली जाएगी कोई फीस
आरटीई अधिनियम 2009 के तहत निर्धारित 25 प्रतिशत कोटा के तहत प्रवेश पाने वाले बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. एक बार जब बच्चे आरटीई अधिनियम के तहत कक्षा एक में प्रवेश लेते हैं, तो उन्हें कक्षा 8वीं तक शुल्क से छूट दी जाएगी.
How To Apply :कैसे करें आवेदन?
जिन अभिभावकों ने अब तक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन केंद्रीय विद्यालय संगठन में किया है वे जल्द ही 24 मार्च तक करा लें ध्यान रहे इसकी अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित की गई है
चरण 1: अभिभावक सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं .
चरण 2: वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें .
चरण 3:आवेदन पत्र भरें और साथ ही मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें.
चरण 4: फीस का भुगतान करें.
चरण 5: भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें.