34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karnataka 2nd PUC Result 2024: आज जारी होगा कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

Karnataka 2nd puc result 2024: कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी शिक्षा विभाग अप्रैल 2024 के तीसरे सप्ताह में दूसरे प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (puc) परिणाम की घोषणा करने के लिए तैयार है.

Karnataka 2nd PUC Result 2024: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) 10 अप्रैल को सुबह 10 बजे पहली वार्षिक परीक्षा के दूसरे पीयूसी परिणाम की घोषणा करेगा. परिणाम वेबसाइट https://karresults.nic.in पर सुबह 11 बजे छात्रों के लिए उपलब्ध होगा. इसके साथ ही बोर्ड छात्रों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट भेजेगा.

Karnataka 2nd PUC Result 2024: क्या था रिजल्ट नोटिस में

रिजल्ट नोटिस के अनुसार, कर्नाटक पीयूसी परीक्षा 1 से 22 मार्च तक आयोजित की गई थी. परीक्षा सुबह 10:15 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एकल पाली में आयोजित की गई थी. इस साल लगभग 7 लाख छात्र दूसरी पीयूसी परीक्षा में शामिल हुए हैं. बोर्ड परीक्षा के अंक ऑनलाइन जांचने के लिए, छात्रों को अपने केएसईएबी पंजीकरण नंबरों के साथ लॉगिन करना होगा और विषय संयोजन या स्ट्रीम नाम चुनना होगा.

Karnataka 2nd PUC Result 2024: ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम देखने के लिए वेबसाइट karresults.nic.in और pue.kar.nic.in पर जाएं. यहां अनंतिम मार्कशीट को ऑनलाइन एक्सेस करने के लिए स्टेप-दर-स्टेप मार्गदर्शिका दी गई है:
स्टेप 1: karresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर KSEAB PUC परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2024 प्रदर्शित किया जाएगा.
स्टेप 5: स्कोरकार्ड देखें और डाउनलोड करें, और भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखना याद रखें.

जैक बोर्ड 10वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर से ऐसे कर पाएंगे चेक

Karnataka 2nd PUC Result 2024: जानें कितने लोगों ने दी थी परीक्षा

2024 में, 3.3 लाख छात्रों और 3.6 लाख छात्राओं सहित 6.9 लाख से अधिक छात्र केएसईएबी कक्षा 12 परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए और अब कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2024 की प्रतीक्षा कर रहे हैं. बोर्ड पास प्रतिशत, टॉपर सूची और अन्य प्रासंगिक आंकड़े भी जारी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें