UPSC EPFO Recruitment 2025: अगर आप भी यूपीएससी की नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से EPFO में 230 पदों पर भर्ती निकाली गई थी. यह भर्ती Enforcement Officer (EO), Accounts Officer (AO) और Assistant Provident Fund Commissioner (APFC) के पदों पर निकाली गई है. आज यानी कि 22 अगस्त को इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. आवेदन करने से पहले जान लें डिटेल.
कब तक कर सकते हैं फॉर्म में सुधार
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन भर्ती 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से किए जा रहे हैं. वहीं पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त 2025 तय की गई थी. फिर इसे बढ़ाकर 22 अगस्त 2025 कर दिया गया. वहीं फॉर्म में करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 23 अगस्त 2025 सुबह 10 बजे से 25 अगस्त शाम 6 बजे के बीच तक का समय है. इस भर्ती के जरिए कुल 156 पदों पर वैकेंसी एनफोर्समेंट ऑफिसर (ईओ)/अकाउंट्स ऑफिसर (एओ) की है और शेष 74 वैकेंसी असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (एपीएफसी) की है.
UPSC EPFO Recruitment Post Details: पदों का डिटेल्स
कुल पद -230
- EO/AO- 156 पद
- APFC- 74 पद
पदों का वर्गानुसार विभाजन
- EO/AO: 78 अनारक्षित, 1 EWS, 42 OBC, 23 SC, 12 ST.
- APFC: 32 अनारक्षित, 7 EWS, 28 OBC, 7 SC.
UPSC EPFO Recruitment Eligibility: योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (ग्रेजुएट) होना जरूरी है.
UPSC EPFO Age Limit: आयु सीमा
- EO/AO: अधिकतम 30 वर्ष (SC/ST को +5, OBC को +3 वर्ष की छूट).
- APFC: अधिकतम 35 वर्ष (आरक्षित वर्गों को इतनी ही छूट).
UPSC EPFO Selection Process: चयन प्रक्रिया
यूपीएससी की इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा. दोनों परीक्षा के संयुक्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी और इस आधार पर सेलेक्शन होगा. परीक्षा दोनों ही भाषा, हिंदी और अंग्रेजी में होगी. पूरी परीक्षा 300 अंकों की होगी, और गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Perfect Score में English बन रहा मुसीबत, हर दिन 20 Minute करें ये काम
यह भी पढ़ें- SBI PO Prelims Result 2025: एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम का रिजल्ट यहां करें चेक, जानें मेन्स परीक्षा की तारीख

