IBPS Clerk Exam Preparation Strategy: IBPS की ओर से आज यानी कि 21 अगस्त 2025 को क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी. आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. प्रीलिम्स परीक्षा में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया. ऐसे में अभ्यर्थी इसकी तैयारी में जुटे हैं. एक्सपर्ट की मानें तो क्लर्क परीक्षा में अंग्रेजी का बहुत बड़ा रोल रहता है. ऐसे में अगर अंग्रेजी में परफेक्ट स्कोर किया जाए तो बहुत हद तक संभव है कि परीक्षा पास की जा सकती है.
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा (IBPS Clerk Exam) करीब है. अभ्यर्थियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रहा है अंग्रेजी लैंग्वेज सेक्शन (English language section). कुल 100 अंकों में से 30 अंक इस खंड से आते हैं. ऐसे में एक्सपर्ट का कहना है कि अगर अंग्रेजी में अच्छा score किया जाए तो चयन की संभावना काफी बढ़ जाती है.
IBPS Clerk Exam Pattern 2025: देखें एग्जाम पैर्टन
IBPS क्लर्क परीक्षा अंग्रेजी में कुल 30 सवाल पूछे जाते हैं. वहीं इस परीक्षा के लिए 20 मिनट का समय दिया जाता है. ध्यान रहे क्लर्क परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है. ऐसे में कम समय में ज्यादा से ज्यादा स्कोर करना होता है.
IBPS Clerk Syllabus 2025: इन टॉपिक्स से पूछे जाते हैं सवाल
- Reading Comprehension (5–7 प्रश्न)
- Error Detection & Sentence Improvement (4–5 प्रश्न)
- Cloze Test / Fill in the Blanks (Single या Double filler) (4–5 प्रश्न)
- Para Jumbles / Match the Following (4–5 प्रश्न)
- Vocabulary & Word Usage (4–5 प्रश्न)
IBPS Clerk Exam Preparation Strategy: क्या है एक्सपर्ट का कहना?
पटना स्थित एक निजी कोचिंग और डी वाई पाटिल स्कूल के शिक्षक अमित कुमार श्रीवास्तव (पीजीटी, अंंग्रेजी) ने बताया कि IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा में अंग्रेजी पेपर का खास महत्व होता है. इस लिहाज से इसमें स्कोर करना भी बहुत जरूरी है. उन्होंने IBPS क्लर्क भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए प्रभात खबर के माध्यम से कुछ विशेष टिप्स दिए.
How To Score Perfect: स्कोर बढ़ाने की स्ट्रैटजी
आसान सवालों से शुरुआत करें जैसे कि सबसे पहले Cloze Test, Fill in the Blanks और Error Spotting attempt करें क्योंकि ये कम समय में बन जाते हैं. उसके बाद RC और Para Jumbles solve करें.
Negative Marking Do’s and Don’t: नेगेटिव मार्किंग से बचने के तरीके
नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए केवल वही सवाल चुनें, जिसका जवाब देने के लिए आप पूरी तरह से तैयार हों और कंफर्म हों. अगर किसी सवाल को 100 प्रतिशत या कम-से-कम 80 प्रतिशत कंफर्म हों तब जाकर उस सवाल को बनाएं. ब्लाइंड गेस करने से बचें.
Eliminiation Method: एलिमिनेशन का करें इस्तेमाल
अगर आपको किसी सवाल का सटीक जवाब नहीं पता तो सबसे पहले सारे गलत ऑप्शन हटा दीजिए. फिर जो आखिरी के ऑप्शन बचें उसमें से गेस कीजिए. इससे गलती की संभावना कम होती है.
English Grammer: व्याकरण पर पकड़ मजबूत करें
अंग्रेजी भाषा के लिए ग्रामर पर पकड़ मजबूत करना जरूरी है. ग्रामर में Verb Agreement, Tense, Preposition और Articles जैसे टॉपिक्स पर फोकस करें. साथ ही रोज दिन गलतियां खोजने की प्रैक्टिस करें.
Daily Reading Practice: हर दिन पढ़ें
रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन के लिए अखबार पढ़ें. रोजानाा इकोनॉमिक्स, बैंकिंग और सामाजिक मुद्दों को पढ़ते रहें. अमित श्रीवास्तव ने बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए The Hindu, Indian Express या The Economist जैसे अखबार के संपादकीय पेज पढ़ने का सुझाव दिया.
Vocabulary: रोज नए शब्द सीखें
शिक्षक ने छात्रों को सुझाव दी कि रोज नए शब्द सीखें. अखबार से रोज नए 5-10 शब्द लिखें और उनके Synonyms या Antonyms देखें. इसी के साथ Collocations प्रैक्टिस करें.
Mock Test Practice: मॉक टेस्ट का अभ्यास करें
हर दिन 20 Minutes के भीतर सेक्शनल मॉक्स करें और अपनी गलती खोजें. अमित श्रीवास्तव ने कहा कि टॉपर्स कहते हैं कि सिर्फ प्रश्नों को हल करना काफी नहीं, अपनी गलती भी खोजें (“Only attempting questions is not enough, learning from mistakes is the real key”).
IBPS Clerk Exam Time Managment: टाइम मैनेजमेंट के गुण सीखें
इसी के साथ उन्होंने कहा कि टाइम मैनेजमेंट सीखना भी जरूरी है. एक दिन में टाइम मैनजमेंट नहीं सीखा जा सकता है. रोज दिन आपको इसके लिए प्रयास करना होगा. ऊपर बताए गए सभी काम के लिए 8, 10 या 20 मिनट का समय फिक्स कर लें और रोज इसी अनुसार प्रैक्टिस करें.
यह भी पढ़ें- कम शब्दों में ज्यादा अंक, Expert ने बताया, UPSC Mains के लिए बेस्ट टिप्स
यह भी पढ़ें- SSC CGL Exam में क्या है VIRAT OUT का स्मार्ट फॉर्मूला, समझ गए तो पहले प्रयास में होंगे पास

