12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेट बैंक में भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, यहां तुरंत करें अप्लाई

SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक में स्पेशल कैडर ऑफिसर भर्ती को लेकर अहम नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाना होगा.

SBI SCO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. SBI ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर यानी SCO भर्ती 2025 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया था, उनके पास अब एक और मौका है. बैंक की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब इच्छुक अभ्यर्थी जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं.

पहले SBI SCO भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2025 तय की गई थी. लेकिन अब बैंक ने आवेदन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है. नए शेड्यूल के अनुसार उम्मीदवार अब 5 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जो अभ्यर्थी किसी कारण से पहले आवेदन नहीं कर पाए थे, उनके लिए यह राहत भरी खबर है.

SBI SCO Recruitment 2025 ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
  • होम पेज पर Careers या Recruitment से जुड़ा सेक्शन खोलें.
  • यहां SBI SCO Recruitment 2025 का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करें और जरूरी जानकारी भरें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें.
  • मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें.
  • आखिर में आवेदन फॉर्म का प्रिंट या PDF सेव कर लें.

SBI SCO Recruitment 2025 Notification PDF Check Here

SBI SCO Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती अभियान के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कुल 996 पदों को भरा जाएगा. इसमें VP Wealth (SRM), AVP Wealth (RM) और Customer Relationship Executive जैसे अहम पद शामिल हैं. इन पदों में कुछ वैकेंसी रेगुलर हैं जबकि कुछ बैकलॉग कैटेगरी से जुड़ी हुई हैं. बैंक का उद्देश्य अनुभवी और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों पर नियुक्त करना है ताकि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दी जा सकें.

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में SI और ASI की भर्ती, सैलरी होगी 35000 से ज्यादा

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel