SBI Clerk Prelims Exam 2025: अगर आपने SBI Clerk Prelims Exam 2025 के लिए अप्लाई किया है तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI ने जूनियर एसोसिएट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार इसमें शामिल होने वाले हैं वे SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती में कुल 6589 पदों के लिए एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. अगर आप बैंक क्लर्क बनना चाहते हैं तो यह आपके लिए बड़ा मौका है.
SBI Clerk Prelims Exam 2025: कब है परीक्षा?
SBI Clerk Prelims की परीक्षा पूरे देश में तय किए गए अलग-अलग सेंटर पर आयोजित होगी. ये परीक्षा 20, 21 और 27 सितंबर 2025 को होगी. हर एक कैंडिडेट को परीक्षा के दिन अपने एडमिट कार्ड के साथ समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचना जरूरी है. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में मुख्य परीक्षा में बैठ सकेंगे.
SBI Clerk Prelims Exam Pattern: कैसे होगी परीक्षा?
SBI Clerk Prelims एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में होगा. इसमें तीन बड़े सेक्शन होंगे. पहला सेक्शन है अंग्रेजी भाषा से जुड़ा जिसमें कुल 30 सवाल होंगे. दूसरा सेक्शन है संख्यात्मक योग्यता का जिसमें 35 सवाल पूछे जाएंगे. तीसरा सेक्शन रीजनिंग से जुड़ा होगा, इसमें भी 35 सवाल होंगे. कुल मिलाकर आपकी तैयारी तीनों सेक्शन पर अच्छी होनी चाहिए ताकि अच्छे नंबर ला सकें. ध्यान दें कि समय का बहुत अच्छा प्रबंधन करना जरूरी है क्योंकि पूरे 100 सवाल के लिए सिर्फ 1 घंटा दिया जाएगा.
परीक्षा का टाइम 1 घंटा रखा गया है और कुल 100 नंबरों के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे. ध्यान रखें कि गलत जवाब देने पर 0.25 नंबर काट लिए जाएंगे इसलिए समझदारी से आंसर करें. परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए समय पर तैयारी शुरू कर दें. अंग्रेजी, रीजनिंग और मैथ्स पर ध्यान दें.
यह भी पढ़ें: बैंक में मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पद पर निकली वैकेंसी, सैलरी 90000 से ज्यादा

