10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SBI Clerk Language Test 2025: बिहार में उर्दू तो झारखंड में संथाली, जानें कैसे होता है एसबीआई क्लर्क में लैंग्वेज टेस्ट

SBI Clerk Language Test 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के 6589 खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. क्लर्क भर्ती में लाखों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होते हैं. SBI Clerk भर्ती की खास बात हैं कि इसमें इंटरव्यू नहीं होता है. इस भर्ती में इंटरव्यू की जगह लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट (SBI Clerk LPT 2025) होता है.

SBI Clerk Language Test 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस साल कुल 6589 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. देशभर के लाखों युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे क्योंकि SBI Clerk की परीक्षा सरकारी बैंकों की सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि इसमें इंटरव्यू नहीं लिया जाता, बल्कि Language Proficiency Test (LPT) के माध्यम से कैंडिडेट्स का अंतिम मूल्यांकन किया जाता है.

SBI Clerk Application: आवेदन की प्रक्रिया

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और “Careers” सेक्शन में “Current Openings” चुनें.
  • SBI Clerk Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें और “Apply Online” बटन पर जाएं.
  • अपनी डिटेल्स जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर आदि भरें.
  • स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट्स (फोटो, सिग्नेचर, मार्कशीट आदि) अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

इसमें अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक योग्यता और रीजनिंग एबिलिटी से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होती है और इसमें कट-ऑफ भी तय किया जाता है. बता दें कि इस परीक्षा में आंसर की पहले जारी होती है फिर उसपर प्राप्त ऑब्जेक्शन रको सॉल्व करके ही रिजल्ट जारी होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains)

मुख्य परीक्षा में चार सेक्शन होते हैं. इसमें General/Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude और Reasoning & Computer Aptitude से सवाल होते हैं. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होती है.

Language Proficiency Test (LPT)

Mains पास करने के बाद कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा के LPT में शामिल होना होता है. इसमें पास होना अनिवार्य है. जो कैंडिडेट 10वीं या 12वीं में स्थानीय भाषा पढ़ चुके हैं, उन्हें आमतौर पर यह टेस्ट नहीं देना पड़ता. हालांकि, बैंक के पास LPT लेने का अधिकार सुरक्षित रहता है.

SBI Clerk Recruitment 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

SBI Clerk LPT State Wise: किस राज्य में कौन सी भाषा?

सर्किलराज्य / केंद्र शासित प्रदेशभाषा
गांधीनगरगुजरातगुजराती
अमरावतीआंध्र प्रदेशतेलुगु / उर्दू
बेंगलुरुकर्नाटककन्नड़
भोपालमध्य प्रदेशहिंदी
भुवनेश्वरछत्तीसगढ़हिंदी
भुवनेश्वरओडिशाउड़िया
चंडीगढ़ / नई दिल्लीहरियाणाहिंदी / पंजाबी
चंडीगढ़ / नई दिल्लीजम्मू और कश्मीर यूटीउर्दू / हिंदी
चंडीगढ़ / नई दिल्लीहिमाचल प्रदेशहिंदी
चंडीगढ़लद्दाख यूटीउर्दू / लद्दाखी / भोटी
चंडीगढ़पंजाबपंजाबी / हिंदी
चेन्नईतमिलनाडुतमिल
हैदराबादतेलंगानातेलुगु / उर्दू
जयपुरराजस्थानहिंदी
कोलकातापश्चिम बंगालबंगाली / नेपाली
कोलकाताअंडमान और निकोबार द्वीप समूहहिंदी / अंग्रेजी
कोलकातासिक्किमनेपाली / अंग्रेजी
लखनऊ / नई दिल्लीउत्तर प्रदेशहिंदी / उर्दू
महाराष्ट्र / मुंबई मेट्रोमहाराष्ट्रमराठी
मुंबई मेट्रोगोवाकोंकणी
नई दिल्लीदिल्लीहिंदी
गुवाहाटीउत्तराखंडहिंदी
गुवाहाटीअरुणाचल प्रदेशअंग्रेजी
गुवाहाटीअसमअसमिया / बंगाली / बोडो
गुवाहाटीमणिपुरमणिपुरी / अंग्रेज़ी
गुवाहाटीमेघालयअंग्रेज़ी / गारो / खासी
गुवाहाटीमिज़ोरममिजो
गुवाहाटीनागालैंडअंग्रेजी
गुवाहाटीत्रिपुराबंगाली / कोकबोरोक
पटनाबिहारहिंदी / उर्दू
पटनाझारखंडहिंदी / संथाली
थिरुवनंतपुरमकेरलमलयालम
थिरुवनंतपुरमलक्षद्वीपमलयालम

क्या होता है लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट (LPT)?

SBI Clerk में इंटरव्यू की जगह LPT यानी Language Proficiency Test होता है. यह टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए लिया जाता है कि उम्मीदवार उस क्षेत्र की स्थानीय भाषा में दक्ष हैं जहां उनकी पोस्टिंग होने वाली है.

इसमें उम्मीदवार को स्थानीय भाषा को पढ़ने, लिखने और समझने की क्षमता परखा जाता है. उदाहरण के लिए, बिहार में हिंदी, उर्दू और इंग्लिश में से कोई एक भाषा, जबकि झारखंड में संथाली, हिंदी या नागपुरी भाषा को शामिल किया जाता है.

LPT को लेकर कई यूट्यूब चैनल पर कैंडिडेट्स ने अपने अनुभव साझा किए हैं. इनमें बताया गया है कि उम्मीदवारों को एक छोटा पैराग्राफ पढ़ने, लिखने और सुनकर समझने का टास्क दिया जाता है. यह परीक्षा आमतौर पर 15 से 20 मिनट की होती है.

इंटरव्यू और LPT में क्या अंतर है?

SBI Clerk भर्ती में इंटरव्यू की बजाय LPT होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें केवल भाषा कौशल की जांच होती है, जबकि इंटरव्यू में सवाल जवाब, करंट अफेयर्स, बैलेंसिंग एटीट्यूड और प्रोफेशनल अप्रोच जैसे कई पहलुओं पर कैंडिडेट्स को परखा जाता है.

LPT एक नॉन-जजमेंटल टेस्ट होता है जिसमें केवल यह देखा जाता है कि कैंडिडेट उस क्षेत्र में कार्य करने योग्य है या नहीं. यह एक आसान और क्वालिफाइंग प्रकृति का टेस्ट होता है, लेकिन इसमें फेल होने पर कैंडिडेट का सिलेक्शन रिजेक्ट हो सकता है, भले ही उन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली हो.

यह भी पढ़ें: Bihar Bank Job 2025: बिहार में SBI Clerk की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट को मिलेगी 26730 सैलरी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel