21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: रिजर्व बैंक में ग्रेड बी पदों पर बंपर बहाली, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri: RBI ने ग्रेड बी भर्ती 2025 का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुल 120 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 सितंबर है. परीक्षा तीन चरणों में होगी, जिसमें पहला फेज 18-19 अक्टूबर को आयोजित होगा.

Sarkari Naukri: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्रेड बी अधिकारी भर्ती 2025 का इंतजार खत्म कर दिया है. आज, 8 सितंबर 2025 को आरबीआई ने संक्षिप्त अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें कुल 120 रिक्तियों की घोषणा की गई है. ये पद जनरल, DEPR (Department of Economic and Policy Research) और DSIM (Department of Statistics and Information Management) कैडर में भरे जाएंगे.

आवेदन प्रक्रिया

आरबीआई ग्रेड बी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 शाम 6 बजे तक तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा. विस्तृत अधिसूचना जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

रिक्तियों का वितरण

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेड बी भर्ती 2025 में कुल 120 पद हैं. इनमें जनरल कैडर के लिए 83 पद, DEPR के लिए 17 पद और DSIM के लिए 20 पद शामिल हैं.

परीक्षा कार्यक्रम

भर्ती प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

  • फेज 1 परीक्षा: 18 और 19 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी. इसमें जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज और रीजनिंग से जुड़े 200 प्रश्न (200 अंक) पूछे जाएंगे. परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी और हर सेक्शन के लिए अलग समय तय किया जाएगा.
  • फेज 2 परीक्षा: 6 और 7 दिसंबर 2025 को होगी. इसमें ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव दोनों प्रकार के पेपर शामिल होंगे. मुख्य विषय अर्थशास्त्र, वित्त और करेंट अफेयर्स होंगे.
  • इंटरव्यू राउंड: सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.

क्यों है खास?

ग्रेड बी परीक्षा देश की सबसे प्रतिष्ठित बैंकिंग परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इसमें शामिल होते हैं, लेकिन सीमित सीटों की वजह से केवल चुनिंदा प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को मौका मिलता है. इस बार परीक्षा पैटर्न और सिलेबस का विस्तृत विवरण आरबीआई जल्द ही जारी करेगा.

यह भी पढ़ें: British Population in India: आजादी के समय भारत में कितने थे अंग्रेज? आंकड़े जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें: Success Story: कॉलेज छोड़ा, लेकिन बन गई सबसे कम उम्र की अरबपति! जानें कौन है ये शख्सियत

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel