29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: पटना NIT में बिना परीक्षा के नौकरी, सैलरी 1 लाख ज्यादा, अभी करें आवेदन

Sarkari Naukri: NIT पटना ने फैकल्टी के 54 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन ऑफलाइन करना होगा और हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 है. योग्यता, सैलरी और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी यहां पढ़ें.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Sarkari Naukri in Hindi: वे सभी उम्मीदवार जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और बिहार में काम करना चाहते हैं, उनके लिए नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) पटना ने 2025 में विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), पटना ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 54 पदों पर भर्ती निकाली है.  इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन पत्र की हार्डकॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 30 अप्रैल 2025 है. (NIT Patna Faculty Recruitment 2025 in Hindi)

Sarkari Naukri: कितनी वैकेंसी है किस पद पर?

पद का नामपदों की संख्या
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-230
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-110
एसोसिएट प्रोफेसर8
प्रोफेसर6

क्या होनी चाहिए योग्यता?

  • संबंधित विषय में PhD की डिग्री अनिवार्य है.
  • B.Tech/BE/BS या इंटीग्रेटेड UG-PG डिग्री होनी चाहिए.
  • पिछली डिग्रियों में कम से कम 60% अंक जरूरी हैं.
  • जिन्हें किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में रिसर्च का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता मिलेगी. 

क्या है सैलरी?

पदसैलरी प्रति माह
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-270,900
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-11,01,500
एसोसिएट प्रोफेसर1,39,600
प्रोफेसर1,59,100

कैसे होगा चयन?

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे, उनका चयन कुल तीन चरणों में किया जाएगा. सबसे पहले उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग होगी, यानी आवेदन के आधार पर उपयुक्त उम्मीदवारों को चुना जाएगा. इसके बाद उन्हें एक प्रजेंटेशन देना होगा, जिसमें वे अपने विचार और योग्यताएं प्रस्तुत करेंगे. अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसमें उनके अनुभव, समझ और व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा. इन तीनों चरणों के आधार पर ही अंतिम चयन किया जाएगा.

पढ़ें: Kanhaiya Kumar Education: जेएनयू में कौन सा कोर्स कर रहे थे कन्हैया कुमार, नाम भी नहीं सुना होगा आपने

NIT Patna Faculty Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले NIT पटना की वेबसाइट nitp.ac.in पर जाएं.
  • ‘Recruitment’ सेक्शन में जाकर फैकल्टी रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
  • आवेदन फॉर्म भरें और सब्मिट करें.
  • सब्मिशन के बाद एक यूनिक नंबर मिलेगा, इसे नोट करें.
  • फीस भुगतान करें और फॉर्म का प्रिंट निकालें.
  • भरा हुआ फॉर्म नीचे दिए पते पर भेजें, डायरेक्टर, NIT पटना, अशोक राजपथ, पटना – 800005

पढ़ें: Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में स्वास्थ्य समेत कई विभागों में 40 हजार से ज्यादा वैकेंसी, यहां तुरंत करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel