RSSB VDO Exam 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (RSSB) ने बड़ा अपडेट जारी किया है. ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 31 अगस्त 2025 को होने वाली थी लेकिन अब इसकी नई तिथि घोषित कर दी गई है.
RSSB VDO Exam 2025: कब होगी परीक्षा
RSSB की नई नोटिफिकेशन के अनुसार अब ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा का आयोजन 02 नवंबर 2025 को किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से जुड़ी जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. यह बदलाव उन अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है जिन्हें पहले तय तारीख पर तैयारी को लेकर दिक्कत हो रही थी.
RSSB VDO Exam 2025 Postponed Notice यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
कुल पद और प्रतियोगिता का स्तर
इस भर्ती के तहत राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 850 पदों पर नियुक्ति होगी. खास बात यह है कि इस परीक्षा के लिए 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसका मतलब है कि प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा रहने वाला है. अभ्यर्थियों को अब अतिरिक्त समय मिल चुका है और इसका सही उपयोग करके बेहतर तैयारी करनी होगी.
अभ्यर्थियों के लिए सुझाव
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होंगे, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे पिछले सालों के पेपर और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें. साथ ही राजस्थान की ग्रामीण योजनाओं, पंचायती राज व्यवस्था और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवालों की तैयारी मजबूत करें. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

