21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IBPS RRB Correction Window 2025: आईबीपीएस क्लर्क, पीओ फॉर्म में करेक्शन कैसे करें? इस दिन तक मौका

IBPS RRB Correction Window 2025: IBPS RRB 2025 के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी! अब आप अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यह सुधार विंडो आज से खुल गई है और 7 अक्टूबर तक रहेगी. सुधार के लिए 200 फीस लगेगी. नाम, पता, ईमेल, पोस्ट जैसी डिटेल्स सही की जा सकती हैं. फॉर्म सुधारने के बाद हार्ड कॉपी जरूर संभालकर रखें.

IBPS RRB Correction Window 2025: IBPS ने आज से RRB Group A और Group B के लिए आवेदन सुधार विंडो खोल दी है. यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने RRB Group A-Officer (Scale-I, II, III) और Group B-Office Assistant (Multipurpose) के लिए आवेदन किया है. उम्मीदवार 7 अक्टूबर, 2025 तक अपनी एप्लिकेशन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. यहां आप IBPS RRB Correction Window 2025 के बारे में डिटेल देखें.

IBPS RRB Correction Window 2025: कौन से सुधार कर सकते हैं?

आवेदन सुधार विंडो के माध्यम से उम्मीदवार अपनी जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पता, पोस्ट और राष्ट्रीयता के अलावा अन्य कई फील्ड सुधार सकते हैं. हालांकि, कुछ महत्वपूर्ण फील्ड जैसे जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य/संघ राज्य क्षेत्र आदि में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता.

IBPS RRB Correction Window 2025: करेक्शन के लिए फीस क्या है?

सुधार करने के लिए सभी उम्मीदवारों को 200 (GST सहित) का सुधार शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होता है. सुधार विंडो बंद होने के बाद किसी भी स्थिति में आवेदन में कोई परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- RUHS CUET Counseling 2025: BSc नर्सिंग एडमिशन के लिए दूसरा राउंड सीट अलॉटमेंट जारी, देखें पूरा Process

IBPS RRB Correction Window 2025: करेक्शन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
  • होमपेज पर उपलब्ध IBPS RRB 2025 Improvement Window लिंक पर क्लिक करें.
  • लॉगिन जानकारी डालकर सबमिट करें.
  • आवेदन फॉर्म देखें और जरूरी सुधार करें.
  • सुधार शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
  • अपडेटेड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और इसकी हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सुधार करते समय सभी डिटेल्स को ध्यान से चेक कर लें, ताकि आवेदन रद्द न हो.

इसे भी पढ़ें- RRB ALP DV Schedule 2025: एएलपी डीवी और मेडिकल एग्जाम की डेट्स जारी, देखें पूरी जानकारी

IBPS RRB परीक्षा कब होगी?

IBPS RRB PO की प्रीलिम्स परीक्षा 22 और 23 नवंबर 2025 को आयोजित होगी. IBPS RRB Clerk की प्रीलिम्स परीक्षा 5, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को होगी. IBPS RRB PO की मेन परीक्षा 28 दिसंबर 2025 को होगी. कैंडिडेट्स एग्जाम डेट्स जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट जरूर देखें.

IBPS Clerk की सैलरी कितनी है?

IBPS Clerk की बेसिक सैलरी कम से कम 26,730 और अधिकतम 47,920 है. शुरुआती बेसिक सैलरी 19,900 होती है, जिसमें पहले तीन साल के लिए सालाना 655 की बढ़ोतरी होती है. तीन साल के बाद बेसिक सैलरी 20,900 होती है और अगले तीन साल के लिए सालाना 815 की बढ़ोतरी होती है.

IBPS परीक्षा का शुल्क कितना है?

SC/ST/PWBD उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 (GST सहित) है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 850 (GST सहित) है.

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel