22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटेलिजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 50000 से ज्यादा

IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. गृह मंत्रालय की तरफ से इंटेलिजेंस ब्यूरो में खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मल्टी टास्किंग स्टाफ के 362 पदों पर भर्तियां होंगी.

IB MTS Recruitment 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी IB में नौकरी करने का सपना बहुत सारे युवाओं का होता है. अगर आप भी केंद्र सरकार की जॉब की तलाश में थे तो ये खबर आपके बिल्कुल काम की है. गृह मंत्रालय की ओर से IB में मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS (IB MTS Recruitment 2025) के 362 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यह मौका उन युवाओं के लिए बेहतरीन है जो 10वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की शुरुआत करना चाहते हैं.

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. जो भी कैंडिडेट्स इसके लिए योग्य हैं वे 14 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर 2025 तय की गई है. अगर आप Apply करना चाहते हैं तो आखिरी समय का इंतजार बिल्कुल न करें. नीचे बताए स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

IB MTS Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में ब्राउजर खोलें और ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर मिलने वाले IB MTS Recruitment 2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • अब Apply Online सेक्शन में जाएं और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और अपनी फोटो व डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड से जमा करें.
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें और एक प्रिंट जरूर निकाल लें ताकि आगे जरूरत पड़े तो काम आ सके.

IB Recruitment 2025 MTS Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.

IB MTS Eligibility: कौन कर सकता है अप्लाई?

इस वैकेंसी के लिए सबसे बड़ी बात यह है कि सिर्फ 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आपकी उम्र 18 साल से कम नहीं और 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. उम्र की गिनती सरकार के नियमों के अनुसार की जाएगी. अगर आप इन दोनों शर्तों पर खरे उतरते हैं तो आप आराम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

IB MTS Salary Details: कितनी होगी सैलरी?

सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को पे लेवल 1 के अनुसार सैलरी मिलेगी. इसकी शुरुआत 18,000 रुपये से होती है और यह 56,900 रुपये तक जा सकती है. यानी सरकारी नौकरी की शुरुआत के लिए यह पैकेज काफी अच्छा माना जाता है. इसके साथ आपको सरकार की तरफ से मिलने वाले अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: RRB NTPC भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, 5810 पदों पर इस दिन तक करें अप्लाई

मल्टी टास्किंग स्टाफ में क्या काम होता है?

मल्टी टास्किंग स्टाफ यानी MTS का काम ऑफिस के छोटे-छोटे लेकिन जरूरी काम संभालना होता है. जैसे फाइलें इधर-उधर पहुंचाना, दस्तावेजों की देखभाल करना, ऑफिस की सफाई व व्यवस्थित रखना, स्टाफ की मदद करना, मैसेज या डॉक्यूमेंट्स पहुंचाना और ऑफिस से जुड़े रोजमर्रा के काम करना. यह सभी विभागों में जरूरी सपोर्ट स्टाफ होता है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ सैलरी क्या होती है?

सरकारी विभागों में MTS की सैलरी पे लेवल 1 के अनुसार मिलती है. बेसिक पे 18,000 रुपये से शुरू होता है और अलग-अलग भत्तों के साथ 56,900 रुपये तक पहुंचता है. इसके साथ DA, HRA और अन्य सरकारी सुविधाएं भी मिलती हैं. यानी शुरुआती करियर के लिए यह सैलरी काफी अच्छी मानी जाती है.

मल्टी-टास्किंग स्टाफ का क्या काम है?

मल्टी-टास्किंग स्टाफ का काम ऑफिस को सुचारू तरीके से चलाने में मदद करना होता है. इसमें ऑफिस फाइलिंग, दस्तावेजों की व्यवस्था, डाक व मैसेज पहुंचाना, रिकॉर्ड मेंटेन करना, सफाई व छोटे-मोटे प्रशासनिक काम शामिल होते हैं. MTS ऑफिस के रोजमर्रा के कामों का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है.

मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा क्या है?

मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा सरकारी विभागों में MTS पदों पर भर्ती के लिए होती है. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और बेसिक इंग्लिश जैसे विषयों से सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा आसान से मध्यम स्तर की होती है और 10वीं पास उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

MTS में कौन-कौन से पद होते हैं?

MTS में कई प्रकार के सपोर्ट स्टाफ पद शामिल होते हैं. जैसे ऑफिस अटेंडेंट, चपरासी, दफ्तरी, सफाई कर्मी, माली, गार्डनर, ड्राइवर हेल्पर, वॉचमैन और रिकॉर्ड कीपर जैसे पद. अलग-अलग विभाग अपनी जरूरत के हिसाब से MTS के अलग-अलग रोल तय करते हैं.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel