19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BTech मैकेनिकल के बाद कर सकते हैं ये 5 सरकारी नौकरियां, लाखों में होगी सैलरी

BTech Mechanical Engineering: अगर आपने BTech मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके पास बेहतरीन मौके हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 ऐसी टॉप सरकारी नौकरियों के बारे में, जिनमें न सिर्फ स्थिर करियर मिलेगा बल्कि सैलरी भी लाखों में होगी.

BTech Mechanical Engineering: अगर आपने BTech मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और सोच रहे हैं कि अब आगे क्या किया जाए, तो टेंशन छोड़ दीजिए. सरकारी सेक्टर में आपके लिए ढेरों ऐसे मौके हैं जहां न सिर्फ स्थायी नौकरी मिलेगी बल्कि सैलरी भी लाखों में जाएगी. चलिए जानते हैं उन 5 टॉप सरकारी नौकरियों के बारे में जो हर मैकेनिकल इंजीनियर के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन बन सकती हैं.

Mechanical Engineering Job: IES की तैयारी

अगर आप टेक्निकल बैकग्राउंड से हैं तो UPSC की IES परीक्षा आपके लिए सबसे शानदार मौका है. इसमें सेलेक्शन होने पर आप रेलवे, पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट, डिफेंस, या एनर्जी सेक्टर जैसे बड़े विभागों में अधिकारी बन सकते हैं. ह नौकरी न सिर्फ प्रतिष्ठित होती है बल्कि सुविधाओं के मामले में भी बेहतरीन है. इसमें सैलरी 56,000 प्रति माह से शुरू होकर 2 लाख तक पहुंचती है.

GATE स्कोर से सीधा मौका

BTech मैकेनिकल के बाद अगर आप GATE परीक्षा पास करते हैं तो BHEL, ONGC, NTPC, GAIL, IOCL जैसी कंपनियों में सीधी नौकरी मिल सकती है. इन सरकारी कंपनियों में काम करने का मतलब है शानदार सैलरी और पक्का करियर.

DRDO और ISRO में जॉब

अगर आपको रिसर्च और इनोवेशन पसंद है, तो DRDO (Defence Research and Development Organisation) और ISRO (Indian Space Research Organisation) में नौकरी आपके लिए परफेक्ट है. यहां आपको देश के वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.

भारतीय रेलवे में नौकरी

भारतीय रेलवे हर साल हजारों मैकेनिकल इंजीनियरों की भर्ती करता है. आप RRB JE (Junior Engineer), SSE (Senior Section Engineer) या IES Railway Post के जरिए जॉइन कर सकते हैं. यहां न सिर्फ सैलरी अच्छी है बल्कि सुविधाएं भी जबरदस्त हैं जैसे घर, यात्रा भत्ता और मेडिकल बेनिफिट्स.

डिफेंस सेक्टर में जॉब

अगर आपको एडवेंचर और देश सेवा का जुनून है, तो Indian Army, Navy या Air Force आपके लिए सही जगह है. आप CDS (Combined Defence Services) या AFCAT (Air Force Common Admission Test) के जरिए अधिकारी बन सकते हैं. इसमें 70,000 रुपये सै सैलरी शुरू होती है.

यह भी पढ़ें: डेटा साइंटिस्ट की बढ़ी डिमांड, 6 महीने के कोर्स से पाएं लाखों की जॉब

BTech मैकेनिकल के बाद कौन-कौन सी सरकारी नौकरियां मिल सकती हैं?

आप IES, PSU, DRDO, ISRO, रेलवे और डिफेंस जैसी सरकारी नौकरियों में आवेदन कर सकते हैं. ये सभी पद तकनीकी योग्यता पर आधारित होते हैं और मैकेनिकल इंजीनियरों के लिए बेहतरीन अवसर हैं.

क्या GATE देना जरूरी है सरकारी नौकरी के लिए?

हर नौकरी के लिए नहीं, लेकिन PSU जैसी कंपनियों में नौकरी पाने के लिए GATE स्कोर बहुत जरूरी होता है. इससे आपकी मेरिट तय होती है और सीधा इंटरव्यू के लिए बुलावा आता है.

DRDO और ISRO में सेलेक्शन कैसे होता है?

इन संस्थानों में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है. कभी-कभी GATE स्कोर भी माना जाता है. इसके लिए टेक्निकल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस दोनों मजबूत होनी चाहिए.

भारतीय रेलवे में इंजीनियरों के लिए कौन-कौन से पद होते हैं?

रेलवे में RRB JE, SSE और IES जैसे पदों पर मैकेनिकल इंजीनियरों की भर्ती होती है. ये सभी पद स्थायी होते हैं और इनका प्रमोशन स्ट्रक्चर भी काफी अच्छा होता है.

BTech के बाद डिफेंस में नौकरी कैसे मिलेगी?

आप CDS, AFCAT या Technical Entry Scheme के जरिए भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में अधिकारी बन सकते हैं. इसमें सैलरी के साथ सम्मान और देश सेवा का मौका भी मिलता है.

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel