ePaper

Google Internship 2026: यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें Apply

26 Jan, 2026 10:45 am
विज्ञापन
Google Internship 2026

Google Internship 2026: लड़की की सांकेतिक तस्वीर (PC- Freepik)

Google Internship 2026: फेमस टेक कंपनी गूगल ने इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दिया है. टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के वर्ल्ड में प्रैक्टिकल एक्सीपिरयंस के लिए ये इटंर्नशिप बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यहां देखें डिटेल.

विज्ञापन

Google Internship 2026: गूगल ने 2026 के लिए स्पेशल इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है. इस इंटर्नशिप के लिए अंजरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग ग्रेजुएट (PG) वाले स्टूडेंट अप्लाई कर सकते हैं. कंप्यूटर साइंस से लेकर अन्य ब्रांच वाले स्टूडेंट्स भी इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

Google Internship 2026: कौन-कौन कर सकते हैं अप्लाई?

  • गूगल की यह इंटर्नशिप मुख्य रूप से Undergraduate (UG) और Post-Graduate (PG) छात्रों के लिए डिजाइन की गई है.
  • कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या इससे जुड़े फील्ड के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
  • हायर एजुकेशन: मास्टर डिग्री और PhD कर रहे छात्र भी इसके लिए एलिजिबल हैं.
  • जरूरी स्किल्स: Python, Java, C++ जैसी कोडिंग लैंग्वेज पर स्ट्रॉन्ग पकड़ और डेटा स्ट्रक्चर व एल्गोरिदम की बेहतर समझ.
  • कम्युनिकेशन: इंग्लिश में बातचीत करने आना चाहिए.

Google Internship Steps to Apply: कैसे करें अप्लाई?

इच्छुक स्टूडेंट गूगल की इस इंटर्नशिप के लिए करियर्स पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
स्टूडेंट्स अपना रिज्यूमे, अकैडमिक ट्रांसक्रिप्ट और एक इंप्रेस करने वाला कवर लेटर जमा करना होगा.
सभी डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद सबमिट कर दें.

Google Internship Selection Process: कैसे होगा सेलेक्शन?

गूगल के इंटर्नशिप में सेलेक्शन होना काफी टफ है. इसमें रिज्यूमे शॉर्टलिस्ट होने के बाद आपका इंटरव्यू होगा. इस इंटरव्यू में टेक्निकल सवाल पूछे जाएंगे. कई राउंड के इंटरव्यू के बाद, फाइनल रूप से चुने गए कैंडिडेट्स को गूगल के साथ काम करने का मौका मिलेगा.

गूगल के इस इंटर्नशिप से क्या मिलेगा फायदा?

  • सिर्फ इंटर्नशिप नहीं, करियर बनाने का रास्ता- गूगल में इंटर्नशिप करना केवल एक्सीपिरयंस तक सीमित नहीं है, इसके फायदे और भी हैं.
  • रियल-टाइम प्रोजेक्ट्स- आपको गूगल के लाइव प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका मिलता है.
  • मेंटरशिप- दुनिया के बेहतरीन इंजीनियर्स से सीधे सीखने का अवसर.
  • शानदार स्टाइपेंड- काम के साथ-साथ आपको अच्छा स्टाइपेंड और अन्य फैसिलिटी भी मिलेगी.
  • PPO (Pre-Placement Offer)- अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा, तो गूगल आपको भविष्य में फुल-टाइम नौकरी का ऑफर भी दे सकता है.

यह भी पढ़ें- BTech स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, कंप्यूटर साइंस में 83 लाख, ECE ब्रांच में 1.20 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें