10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Teachers Recruitment 2025: DSSSB TGT के 5000+ पदों के लिए Apply करें, कैसे भरें फॉर्म और जरूरी जानकारी यहां

Delhi Teachers Recruitment 2025: दिल्ली में टीचिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका! DSSSB ने TGT भर्ती 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. कुल 5,000 से ज्यादा पदों के लिए उम्मीदवार dsssb.delhi.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर 2025 है. जल्दी करें, मौका हाथ से न निकल जाए.

Delhi Teachers Recruitment 2025: दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने विभिन्न विषयों में Trained Graduate Teacher (TGT) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस भर्ती में कुल 5,346 पद भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक dsssb.delhi.gov.in वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. यह टीचिंग करियर शुरू करने का शानदार मौका है. यहां आप Delhi Teachers Recruitment 2025 के बारे में अप्लाई करने की डिटेल देखें.

Delhi Teachers Recruitment 2025 के लिए योग्यता क्या है? 

DSSSB TGT पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. परीक्षा हिंदी और इंग्लिश में होगी, केवल भाषा विषय की परीक्षा उसी भाषा में होगी. नौकरी की आवश्यकता के अनुसार स्किल टेस्ट, फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट, ड्राइविंग टेस्ट या ट्रेड टेस्ट भी लिया जा सकता है.

Delhi Teachers Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क क्या है?

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 100 देना होगा. लेकिन महिला उम्मीदवार, SC/ST, PwBD और पूर्व सैनिक इस शुल्क से मुक्त होंगे. ध्यान दें, एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस नहीं किया जाएगा.

DSSSB TGT 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर dsssbonline.nic.in पर जाएं
  • होमपेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पंजीकरण पूरा करें और लॉगिन करें.
  • फॉर्म भरें, शुल्क भुगतान करें और सबमिट करें.
  • भविष्य के लिए आवेदन का प्रिंटआउट रखें.

फाॅर्म भरने के लिए क्या करना होगा?

एक ही उम्मीदवार द्वारा एक से अधिक रजिस्ट्रेशन या परीक्षा में कई बार शामिल होना कैंडिडेचर रद्द हो सकता है. केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. पोस्ट, हाथ से या ईमेल से भेजे गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. आवेदन भरते समय “Instructions for Applying Online” ध्यानपूर्वक पढ़ें.

DSSSB TGT 2025 के लिए आयु सीमा (Age Limit) क्या है?

DSSSB TGT परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने हेतु पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है. हालांकि, महिला उम्मीदवारों को 40 वर्ष की आयु तक इस परीक्षा में शामिल होने और भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने की अनुमति है. यह आयु सीमा एक महत्वपूर्ण पात्रता शर्त है जिसे उम्मीदवारों को पूरा करना आवश्यक है.

DSSSB TGT फॉर्म कौन भर सकता है?

DSSSB TGT 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातक (Bachelor’s) या स्नातकोत्तर (Master’s) की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50% अंक प्राप्त हों. इसके अलावा, बीएड (BEd) की डिग्री और CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) योग्यता भी अनिवार्य है. आयु सीमा के संबंध में, पुरुष उम्मीदवारों के लिए यह 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, जबकि महिला उम्मीदवार 40 वर्ष तक आवेदन कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- UPSC CDS 2 Results 2025 OUT: सीडीएस 2 परीक्षा का रिजल्ट जारी, अब SSB इंटरव्यू की बारी, PDF यहां देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel