DDA Vacancy 2025: दिल्ली में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. जूनियर इंजीनियर से लेकर माली तक ग्रुप ए, बी और सी के कई पदों पर भर्ती की जाएगी. कुल 1732 पदों पर नियुक्ति होगी. हालांकि, अभी सिर्फ इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होंगे.
DDA Vacancy Details: पदों का विवरण
कुल पद -1732
ग्रुप सी के पद
- सर्वेयर – 06 वैकेंसी
- स्टेनोग्राफर
ग्रुप डी के पद
- पटवारी – 79
- जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट – 199
- माली -282
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (नॉन मिनिस्टीरियल) – 745
ग्रुप बी के पद
- लीगल असिस्टेंट- 07
- प्लानिंग असिस्टेंट -23
- आर्किटेक्चरल असिस्टेंट – 09
- प्रोग्रामर – 06
- जूनियर इंजीनियर (सिविल) – 104
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल) – 67
- सेक्शनल ऑफिसर (हॉर्टिकल्चर) – 75
- नायब तहसीलदार – 06
- जूनियर ट्रांसलेटर (ऑफिशियल लैंग्वेज) -06
- असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (नॉन-मिनिस्टीरियल) – 06
ग्रुप ए के पद
- ग्रुप सी के पद डिप्टी डायरेक्टर (आर्किटेक्ट)- 04
- डिप्टी डायरेक्टर (पब्लिक रिलेशन) 01
- डिप्टी डायरेक्टर (प्लानिंग) – 04
- असिस्टेंट डायरेक्टर (प्लानिंग) – 19
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) – 10
- असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) – 03
DDA Vacancy Important Details: नोट कर लें ये तारीख
इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया 6 अक्टूबर 2025 सुबह 10 बजे से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2025 शाम 6 बजे तक है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी, जिसका आयोजन दिसंबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच संभावित है.
यह भी पढ़ें- रीडिंग करने से होता है Time Waste?English मजबूत करने के लिए Neetu मैम ने दिए टिप्स

