Internship: देश की राजधानी दिल्ली में पढ़ाई कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. दिल्ली सरकार ने विकसित दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत युवाओं को 89 दिनों तक सरकार के साथ काम करने का अवसर मिलेगा.
युवाओं की ऊर्जा से बनेगी स्मार्ट दिल्ली
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई. इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं की ऊर्जा और उनके नए विचारों को नीतियों और सरकारी फैसलों में शामिल करना है. सरकार का कहना है कि इससे दिल्ली को स्मार्ट, स्वच्छ और समृद्ध महानगर बनाने की दिशा में नई सोच और तेजी आएगी.
150 छात्रों को मिलेगा मौका
इस योजना के तहत भारत में पढ़ाई कर चुके 150 मेधावी और प्रतिभाशाली युवाओं का चयन किया जाएगा, जो 89 दिनों तक दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में काम करेंगे. इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, समाज कल्याण और पर्यावरण जैसे विभाग शामिल होंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी करेगी चयन
इन इंटर्न्स के चयन की जिम्मेदारी दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) को सौंपी गई है. इसका मकसद पूरी चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और योग्यता आधारित बनाना है, ताकि सही उम्मीदवारों को मौका मिल सके.
फॉरेंसिक साइंस में भी इंटर्नशिप का अवसर
कैबिनेट ने फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में भी एक साल की इंटर्नशिप योजना को हरी झंडी दी है. इसमें 100 युवाओं को वजीफा देकर इंटर्न बनाया जाएगा. ये युवा फोरेंसिक जीवविज्ञान, साइबर क्राइम, डीएनए एनालिसिस, बैलिस्टिक्स, फिंगरप्रिंट जांच जैसे क्षेत्रों में प्रशिक्षण लेंगे.
सरकार का फोकस – जनहित में फैसले
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 100 दिनों में दिल्ली कैबिनेट की हर बैठक में जनहित से जुड़े अहम फैसले लिए गए हैं. यह इंटर्नशिप योजना न केवल युवाओं को अनुभव देगी, बल्कि सरकार को नई सोच से भरपूर सहयोग भी मिलेगा.
Also Read: Success Story: पिता को खोया, हौसला नहीं… चौकीदारी करते-करते CAT टॉपर बना बेटा
Also Read: Success Story: बिहार की IAS बेटी बनी एमपी की बहु, फॉरेस्ट ऑफिसर से शादी, जानें दोनों का UPSC रैंक