38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Career in Fashion: फैशन कम्युनिकेशन में बनाएं करियर, जानें क्या-क्या है करियर विकल्प और संबंधित कोर्स

Career in Fashion: लोगों में स्टाइल एवं ब्रांड्स के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और प्रतिस्पर्धा के चलते ब्रांड्स अपने को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. फैशन इंडस्ट्री में आये दिन हो रहे परिवर्तनों

Career in Fashion: लाइफस्टाइल को बढ़ावा देनेवाले आज के दौर में फैशन इंडस्ट्री का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है. लोगों में स्टाइल एवं ब्रांड्स के प्रति जागरूकता बढ़ रही है और प्रतिस्पर्धा के चलते ब्रांड्स अपने को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. फैशन इंडस्ट्री में आये दिन हो रहे परिवर्तनों के चलते ऐसे कई नये क्षेत्र विकसित हाे रहे हैं, जो युवाओं को बेहतरीन करियर बनाने का अवसर प्रदान कर रहे हैं. फैशन कम्युनिकेशन ऐसे ही क्षेत्रों में से एक है.

Career in Fashion: फैशन इंडस्ट्री के तेजी से हो रहे विस्तार से एक ओर जहां विदेशी ब्रांड और डिजाइनर कंपनियां भारत में धावा बोल रही हैं, वहीं कुछ भारतीय ब्रांड भी इंटरनेशनल ब्रांड्स को बराबरी की टक्कर दे रहे हैं. प्रतिस्पर्धा के इस दौर में किसी ब्रांड के लिए अपनी पहचान को बनाये रखना काफी मुश्किल होता जा रहा है. इस काम को आसान बनाते हैं फैशन कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स, जो डिजाइनिंग स्ट्रेटजी को प्रोडक्ट की सीमा से परे ले जाकर उसमें कम्युनिकेशन के सभी पहलुओं को शामिल कर उसे औरों से अलग बनाने और ग्राहकों में उस प्रोडक्ट व ब्रांड के प्रति विश्वसनीयता पैदा करते हैं. आप फैशन के क्षेत्र में रुचि रखने के साथ अच्छी कम्युनिकेशन की खूबी रखते हैं, तो फैशन कम्युनिकेशन में संभावनाएं तलाश सकते हैं.

Career in Fashion: क्या है फैशन इंडस्ट्री

फैशन कम्युनिकेशन एक ऐसा काेर्स है, जो मीडिया, फैशन और ग्राफिक डिजाइन, फैशन फोटोग्राफी, फैशन जर्नलिज्म एंड पब्लिकेशन, प्रोडक्ट लॉन्च, पब्लिक रिलेशन, एग्जीबिशन एंड इवेंट मैनेजमेंट जैसी कल्चरल इंडस्ट्री में प्रवेश करने का मौका देता है. यह एक ऐसा यूनीक कोर्स है, जो फैशन के क्षेत्र में रुचि लेनेवाले उम्मीदवार में किसी भी देश के फैशन उद्योग को प्रभावित करनेवाले आर्थिक कारकों जैसे साइकोलॉजी, फिलॉसफी, साइकोलॉजी आदि की समझ विकसित करता है. आप अगर स्वयं-प्रेरित व्यक्ति हैं, तो आप खुद ही मीडिया साक्षरता और बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल विकसित कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त आप किसी फैशन ब्रांड को पहचान दिलाना चाहते हैं, कैंपेन के माध्यम से किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं, तो इसके लिए फैशन कम्युनिकेशन का क्षेत्र आपको वैचारिक, ऑडियो-विजुअल और लिखित संचार कौशल विकसित करने में सक्षम बनाता है. साथ ही आपको आर्ट डायरेक्शन, फोटोग्राफी, ग्राफिक्स, फैशन स्टाइल, कॉपीराइटिंग, फैशन जर्नलिज्म और एडवरटाइजिंग में श्रेष्ठ बनाता है.

Career in Fashion: एलिजिबिलिटी

किसी भी संकाय एवं विषय के साथ 12वीं पास करनेवाले उम्मीदवार फैशन कम्युनिकेशन के बैचलर डिग्री कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. वहीं फैशन कम्युनिकेशन में बैचलर डिग्री करनेवाले उम्मीदवार मास्टर एवं डॉक्टरल लेवल प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. फैशन कम्युनिकेशन के क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले उम्मीदवार में रचनात्मक एवं गहन सोच, प्रशंसा करने की कला, विभिन्न प्रकार के परिवेश में छिपी रचनात्मकता को समझने की जागरूकता, समकालीन और ऐतिहासिक सांस्कृतिक सामग्री की समझ आदि गुणों का होना आवश्यक होता है. साथ ही उम्मीदवार में किसी सामग्री, बाजार, ग्राफिक्स, फोटोग्राफी और लेखन की जांच, विश्लेषण और मूल्यांकन करने की समझ होनी चाहिए. इसके अतिरिक्त उम्मीदवार में प्रोडक्ट मैनेजमेंट, कस्टमर बिहेवियर और मार्केट रिसर्च के प्रति गहरी रुचि होनी चाहिए.

Career in Fashion: करियर ऑप्शंस

फैशन कम्युनिकेशन के क्षेत्र में उन युवाओं के लिए बेहतरीन मौके हैं, जो डिजाइन स्ट्रेटजी, ब्रांड्स और पोर्टफोलियो आदि का काम करना चाहते हैं. साथ ही इस क्षेत्र में प्रवेश करनेवाले उम्मीदवार फैशन बिजनेस, रिटेल मर्चेंडाइजिंग, कम्युनिकेशन फील्ड जर्नलिज्म, टेलीविजन, इवेंट मैनेजमेंट आदि में करियर बना सकते हैं. इस कोर्स में बेसिक ऑफ डिजाइन, टेक्निकल ड्राइंग, फैशन स्टडी, प्रिंसिपल ऑफ मार्केटिंग, फैशन स्टाइल, फैशन जर्नलिज्म और पोर्टफोलियो डेवलपमेंट के बारे में बताया जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद स्टूडेंट मार्केटिंग, मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, ब्रॉडकास्ट प्रोडक्शन, फैशन जर्नलिज्म, विजुअल मर्चेंडाइजिंग आदि में अपना करियर बना सकते हैं. पैंटालून, शॉपर्स स्टॉप, मार्क्स एंड स्पेंसर, लाइफस्टाइल, बेन टेन, लिबर्टी, फेमिना, एमटीवी ऐसी मुख्य कंपनियां हैं, जो बड़ी संख्या में फैशन कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स को हायर कर रही हैं.

Career in Fashion: इन संस्थानों में ले सकते हैं प्रवेश

  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी.
  • सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन.
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन, हैदराबाद.
  • इंस्टीट्यूट ऑफ पर्ल एकेडमी (गुड़गांव).
  • पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन, नयी दिल्ली.
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (एनआइडी), गुजरात.
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आईआईएफटी)

Also Read: JEE MAINS Session 2: जल्द जारी होगा जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप, 4 अप्रैल से परीक्षा

Also Read: Career in Yoga: योग में बनाना है करियर, तो इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें