Canara Bank Jobs: अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने युवाओं के जबरदस्त भर्ती निकाली है. कंपनी ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं. केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.
Canara Bank Jobs: आवेदन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक) का समय है. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.
Canara Bank Jobs Eligibility: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो. आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तय की गई है और उम्र की गणना 31 अगस्त 2025 तक होगी. पहले से कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने अनुभव का प्रमाण पत्र देना होगा.
Canara Bank Interview: इंटरव्यू के लिए आएगा कॉल
इंटरव्यू की जानकारी सीधे उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकती है. इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच से भी गुजरना होगा.
Canara Bank Job Salary: इतनी होगी सैलरी
इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,000 रुपये का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा, अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उसे 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा यानी कुल मिलाकर उम्मीदवार को 24,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें- सेना में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, महिला और पुरुष दोनों के लिए सुनहरा मौका

