21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लिखित परीक्षा का झंझट नहीं, सिर्फ Interview के दम पर मिलेगी नौकरी 

Canara Bank Jobs: कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने युवाओं के जबरदस्त भर्ती निकाली है. दिलचस्प बात ये है कि इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी. केवल इंटरव्यू के आधार पर नौकरी मिलेगी. आवेदन करने से पहले जान लें डिटेल.

Canara Bank Jobs: अगर आप बैंकिंग और फाइनेंस सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कैनरा बैंक सिक्योरिटीज लिमिटेड (CBSL) ने युवाओं के जबरदस्त भर्ती निकाली है. कंपनी ने ट्रेनी (सेल्स एंड मार्केटिंग) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के तहत कोई लिखित परीक्षा देने की जरूरत नहीं. केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा. 

Canara Bank Jobs: आवेदन प्रक्रिया 

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक) का समय है. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है.

Canara Bank Jobs Eligibility: शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए. बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान हो. आवेदन के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष तय की गई है और उम्र की गणना 31 अगस्त 2025 तक होगी. पहले से कैपिटल मार्केट या फाइनेंशियल सर्विसेज में काम करने वालों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें अपने अनुभव का प्रमाण पत्र देना होगा. 

Canara Bank Interview: इंटरव्यू के लिए आएगा कॉल 

इंटरव्यू की जानकारी सीधे उम्मीदवार की रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी. इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से हो सकती है. इंटरव्यू के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और पात्रता जांच से भी गुजरना होगा.

Canara Bank Job Salary: इतनी होगी सैलरी 

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 22,000 रुपये का फिक्स्ड स्टाइपेंड मिलेगा. इसके अलावा, अगर उम्मीदवार का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उसे 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा यानी कुल मिलाकर उम्मीदवार को 24,000 रुपये तक मासिक सैलरी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें- सेना में बिना लिखित परीक्षा पाएं नौकरी, महिला और पुरुष दोनों के लिए सुनहरा मौका

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel