Bihar CGL Vacancy: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) की से बीएसएससी सीजीएल-4 भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज है. सभी कैंडिडेट्स जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर लें. बिहार CGL की इस भर्ती के जरिए 1541 पदों पर भर्ती की जाएगी. अप्लाई करने से पहले देखें सभी डिटेल.
BSSC CGL 4 Vacancy: सीजीएल 4 भर्ती के तहत कैटेगरी वाइज पद
CGL 4 भर्ती में कुल 1541 पदों में 35 प्रतिशत आरक्षण के तहत 530 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.
- जनरल- 855
- एससी- 204
- एसटी- 21
- अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 105
- पिछड़ा वर्ग -183
- पिछड़ा वर्ग की महिलाओं- 18
- EWS-155
Bihar CGL 4 Post Details: यहां देखें पदों का विवरण
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- 1064
- योजना सहायक- 88
- कनीय सांख्यिकी सहायक- 05
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी- 01
- अंकेक्षक (Auditor)- 125
- अंकेक्षक, सहायक समितियां- 198
- उद्योग विस्तार पदाधिकारी- 60 पद
Bihar CGL Vacancy Age limit: आयु सीमा
- न्यूनतम- 21
- अधिकतम- 37
आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को मैक्सिमम ऐज लिमिट में छूट मिलेगी.
Bihar CGL Vacancy Eligibility: शैक्षणिक योग्यता
बिहार सीजीएल की इस भर्ती के तहत सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है.
- सहायक प्रशाखा पदाधिकारी- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
- योजना सहायक- किसी भी विषय से ग्रेजुएशन
- कनीय सांख्यिकी सहायक- मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिक्स या कॉमर्स में से किसी एक विषय से ग्रेजुएशन
- डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड सी- ग्रेजुएशन व PGDCA/BCA/Bsc IT
- अंकेक्षक (Auditor)- मैथ्स, इकोनॉमिक्स, स्टैटिक्स या कॉमर्स में से किसी एक विषय से ग्रेजुएशन
- अंकेक्षक, सहायक समितियां- मैथ्स के साथ ग्रेजुएशन या कॉमर्स में ग्रेजुएट
यह भी पढ़ें- बिहार बोर्ड के स्टूडेंट को एक और मौका, अब 22 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई

