15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में बनना है Nurse, यहां करें अप्लाई, 5000 से अधिक पदों पर Vacancy 

Bihar ANM Recruitment 2025: बिहार में नर्स के 5006 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आज अंतिम तारीख है. नर्स बनने की इच्छा रखने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है. आवेदन करने से पहले यहां देखें सभी डिटेल.

Bihar ANM Recruitment 2025: स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी चाहिए तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार सरकार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी (SHS) की ओर से एएनएम (सहायक नर्सदाई- Auxiliary Nurse Midwife) पदों पर भर्ती निकाली गई थी. आज यानी कि 28 अगस्त 2025 को इस भर्ती पर आवेदन करने की अंतिम तारीख है. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पहले पूरी डिटेल जान लें. 

इस भर्ती प्रकिया के जरिए करीब 5006 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं. आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2025 शुरू हो गई थी. वहीं 28 अगस्त 2025 शाम 6 बजेतक आवेदन कर सकते हैं. 

Bihar ANM Recruitment 2025 Post Details: भर्ती का विवरण 

  • कुल रिक्तियां- 5006 पद
  • ANM (HSC): 4197 पद
  • ANM (RBSK): 510 पद
  • ANM (NUHM): 299 पद 

Bihar ANM Recruitment 2025 Eligibility: शैक्षणिक योग्यता

स्टेट हेल्थ सोसाइटी की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 2-वर्षीय ANM डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए. वहीं बिहार नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) में पंजीकृत होना अनिवार्य है. 

Bihar ANM Recruitment 2025 Age Limit: आयु सीमा 

सामान्य उम्मीदवार: 21 से 40 वर्ष तक

SC/ST महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट: 42 वर्ष तक 

Bihar ANM Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया

बिहार एएनएम भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा. इसके लिए न्यूनतम अंक सामान्य वर्गे के लिए 40%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, SC/ST, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 32% निर्धारित किए गए हैं. CBT के आधार पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

Bihar ANM Recruitment 2025 Application Fees: आवेदन शुल्क

  • सामान्य / BC / EBC / EWS / बाहरी राज्य (सभी): 500 रुपये
  • SC/ST (बिहार निवासी), महिला (बिहार निवासी), दिव्यांग (≥40%): 25 रुपये

Bihar ANM Recruitment Salary: कितनी होगी सैलरी

  • मासिक वेतन: 15,000 रुपये
  • संविदा अवधि: 11 महीने, जिसे आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है 

यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Exam City Slip: यूपी पीईटी एग्जाम के लिए जारी हुआ सिटी स्लिप, जानिए किस शहर में है परीक्षा

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel