11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Best Schools: इस जिले का स्कूल है सबसे बेस्ट, अन्य सरकारी स्कूलों को मिलेगी प्रेरणा

Jharkhand Best Schools: झारखंड के कोडरमा जिले का सरकारी स्कूल अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झारखंड (Jharkhand) में पहला स्थान हासिल किया है. वहीं दूसरे नंबर पर जामताड़ा है. शिक्षा विभाग का उद्देश्य है कि इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चों को बेहतर सीखने का अवसर मिले.

Jharkhand Best Schools: झारखंड के कोडरमा जिले ने स्कूली शिक्षा से जुड़ी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए झारखंड (Jharkhand) में पहला स्थान हासिल किया है. जिले को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, रांची द्वारा तय किए गए 24 इंडिकेटर्स के औसत मूल्यांकन में 79.05 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इस उपलब्धि ने जिले का मान बढ़ाया है.

Jamtara Schools: जामताड़ा ने दूसरा स्थान किया हासिल 

जामताड़ा ने 78.83 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान (Jamtara Schools) पाया है, जबकि लोहरदगा ने 76.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर तीसरा स्थान हासिल किया. यह परिणाम शिक्षा क्षेत्र में इन जिलों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दर्शाता है. खासकर कोडरमा का प्रदर्शन यह बताता है कि जिले ने शिक्षा की गुणवत्ता और स्कूली गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रगति की है.

Jharkhand Best Schools: अन्य जिलों के लिए प्रेरणा

इस उत्कृष्ट उपलब्धि ने कोडरमा (Koderma) को शिक्षा के क्षेत्र में राज्य का अग्रणी जिला बना दिया है. अब प्रशासन का लक्ष्य इस उपलब्धि को बनाए रखते हुए शिक्षा के हर स्तर पर और बेहतर परिणाम हासिल करना है. कोडरमा का यह प्रदर्शन अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकता है.

100 प्रतिशत अंक का लक्ष्य तय करें

प्रभात खबर अखबार के रांची (Ranchi) एडिशन में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज ने इस उपलब्धि पर जिले के शिक्षा पदाधिकारियों, डीइओ, डीएसई और विभाग के सभी कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह सफलता टीमवर्क और निरंतर प्रयासों का परिणाम है. डीसी ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में जिले का लक्ष्य सभी सूचकों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करना होगा. 

बच्चों को सीखने का अवसर मिले

डीसी ऋतुराज ने निर्देश दिया कि विद्यालयों में छात्रों और शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाए. साथ ही सभी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चों को बेहतर सीखने का अवसर मिले. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को मिलने वाले सभी लाभ जैसे छात्रवृत्ति, पाठ्यपुस्तक और पोषाहार समय पर वितरित किए जाएं.

यह भी पढ़ें- JSSC Result: शिक्षक भर्ती के भाषा विषय का Revised रिजल्ट जारी, घटी सफल उम्मीदवार की संख्या

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel