18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JCECEB: BEd, MEd, BPEd Result 2025 रद्द, काउंसलिंग भी स्थगित, JPSC मूल्यांकन पर भी उठे सवाल

JCECEB ने B.Ed, M.Ed और B.P.Ed परीक्षा परिणाम 2025 को रद्द कर दिया है और काउंसलिंग प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है. वहीं JPSC परीक्षा मूल्यांकन को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, जिसमें नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.

JCECEB: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (JCECEB) ने बीएड, एमएड और बीपीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम को रद्द कर दिया है, इसके साथ ही 7 जुलाई से शुरू होने वाली प्रथम राउंड की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया को भी स्थगित कर दिया गया है. यह जानकारी पर्षद की ओर से उप परीक्षा नियंत्रक रंजीता हेंब्रम के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के माध्यम से दी गई.

पर्षद ने 4 जुलाई को बीएड, एमएड और बीपीएड का रिजल्ट जारी किया था. इसमें बीएड के 45,084, एमएड के 608, और बीपीएड के 487 अभ्यर्थियों के परीक्षा परिणाम शामिल थे. पर्षद ने उम्मीदवारों को OMR आंसर शीट की स्कैन कॉपी डाउनलोड करने की सुविधा भी दी थी. हालांकि अब इन सभी परिणामों को रद्द कर दिया गया है और नई तिथियों की घोषणा जल्द की जाएगी.

जेपीएससी मूल्यांकन प्रक्रिया पर सवाल

इस बीच, झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर रांची हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की गई है. यह याचिका विकास चंद्र की ओर से अधिवक्ता राजेश कुमार ने दाखिल की है.

याचिका में कहा गया है कि जेपीएससी ने परीक्षा नियमावली का पालन नहीं किया. नियमों के अनुसार, मुख्य परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाएं कम से कम 10 वर्षों के अनुभव वाले शिक्षकों से मूल्यांकित करानी चाहिए थीं. लेकिन आयोग ने घंटी आधारित और संविदा पर कार्यरत शिक्षकों से मूल्यांकन कराया, जो नियमों और विज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन है.

Also Read: General Knowledge: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कब तक चला सकते हैं पेट्रोल-डीजल कारें? जानिए नियम

Also Read: बरसने से पहले गरजते क्यों हैं बादल? आसमान से भयानक आवाज का सच जो आप नहीं जानते!

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel