13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

99% लोग नहीं जानते होंगे बैंक का फुलफॉर्म, टेस्ट कर लीजिए अपना IQ 

What is the Full Form of Bank: पैसे निकालना हो या डिपोजिट करना, हर काम में बैंक की भूमिका अहम होती है. लेकिन क्या आप रोज इस्तेमाल किए जाने वाले इस शब्द का मतलब जानते हैं? बैंक का फुलफॉर्म (Bank Full form)अगर नहीं तो ये खबर आपके काम की है.

What is the Full Form of Bank: आज के समय में “बैंक” शब्द हमारे रोजमर्रा के जीवन का हिस्सा बन चुका है. पैसा जमा करना हो, किसी को पैसे भेजने हों या फिर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और लोन जैसी सुविधाओं का लाभ उठाना हो, हर काम में बैंक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि रोज इस्तेमाल होने वाले शब्द का अर्थ क्या है? ये शब्द कहां से आया है और हिंदी में बैंक को क्या कहते हैं. आइए, जानते हैं. 

हर काम में बैंक की भूमिका अहम होती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ‘BANK’ शब्द का फुल फॉर्म आखिर क्या होता है? बहुत कम लोग जानते हैं कि BANK कोई साधारण शब्द नहीं, बल्कि इसका एक पूरा अर्थ है. 

What is the Full Form of Bank: बैंक का फुल फॉर्म होता है?

B – Borrowing (उधार लेना)

A – Accepting (स्वीकार करना)

N – Negotiating (विनिमय करना)

K – Keeping (सुरक्षित रखना)

Bank Hindi Name: बैंक का हिंदी नाम क्या होता है? 

अगर बात करें बैंक के हिंदी नाम की, तो इसे “अधिकोष” कहा जाता है. हालांकि आम बोलचाल में लोग इसे “बैंक” के नाम से ही जानते हैं. बैंक एक इंग्लिश (Bank English Word) का शब्द है. 

Bank: बैंक का काम क्या होता है? 

बैंक का काम होता है, पैसे उधार लेना, उसे स्वीकार करना और पैसों की अदला-बदली करना और उसे सुरक्षित रखना. बैंक जरूरतमंदों को लोन देने का और आर्थिक व्यवस्था में संतुलन बनाए रखने का काम करता है. मूल रूप से सभी बैंक का यही काम है. इसके अलावा बैंक सेविंग्स अकाउंट, करंट अकाउंट, फिक्स्ड डिपॉजिट, डिजिटल पेमेंट, इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट जैसी कई सुविधाएं भी प्रदान करता है. भारत हो या अन्य देश, बैंक की भूमिका देश की अर्थ व्यवस्था बनाए रखने में बहुत अहम होती है. 

Benefits of Bank: बैंक के फायदे 

बैंक न केवल व्यक्तियों को घर, कार या बिजनेस के लिए लोन देने का काम करता है बल्कि छोटे उद्योगों और स्टार्टअप्स को भी पैसों की मदद करता है. एक तरह से कहें तो  बैंक को देश की अर्थव्यवस्था की “रीढ़” कहा जाता है.

Bank FAQs: बैंक से संबंधित सवाल जवाब

बैंक का क्या अर्थ होता है?

बैंक एक ऐसी संस्था है जो लोगों के पैसे सुरक्षित रखती है और लोन जैसी सुविधाएं देती है.

बैंक का पूरा नाम क्या है?

BANK का फुल फॉर्म है — Borrowing, Accepting, Negotiating, Keeping.

बैंक का हिंदी नाम क्या है?

बैंक को हिंदी में “अधिकोष” कहा जाता है.

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

बैंक मैनेजर की सैलरी औसतन 60,000 रुपये से 1,20,000 रुपये प्रति महीने तक होती है.

भारत में बैंक का जनक किसे कहा जाता है?

भारत में बैंकिंग का जनक “राजा धनंजय” को माना जाता है, जिन्होंने आधुनिक बैंकिंग की नींव रखी.

भारत का पहला बैंक कौन-सा था?

भारत का पहला बैंक “बैंक ऑफ हिंदुस्तान” था, जो 1770 में स्थापित हुआ था.

बैंक किस सेक्टर में आता है?

बैंक वित्तीय (Financial) सेक्टर का हिस्सा होता है.

बैंक का मुख्य काम क्या होता है?

जनता से पैसे जमा करना, लोन देना और लेन-देन को सुरक्षित तरीके से संचालित करना.

यह भी पढ़ें- दांतों की गिनती हड्डी में क्यों नहीं होती? क्या आप जानते हैं इसका जवाब

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel