Difference Between Army and CRPF: भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) दोनों ही देश की सुरक्षा के अहम स्तंभ हैं. दोनों का काम और जिम्मेदारियां अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों का उद्देश्य देश की रक्षा और आंतरिक शांति बनाए रखना है. कई बार उम्मीदवारों के मन में सवाल आता है कि आर्मी और CRPF में क्या अंतर है और किसे ज्यादा सैलरी मिलती है. आइए इस पर विस्तार से जानते हैं.
Difference Between Army and CRPF: आर्मी की भूमिका और जिम्मेदारी
भारतीय सेना (Indian Army) देश की थल सीमाओं की रक्षा करती है. युद्ध, सीमा विवाद और आपातकालीन परिस्थितियों में आर्मी की सबसे बड़ी भूमिका होती है. सेना को सीधे दुश्मन देशों से मुकाबला करने के लिए तैयार किया जाता है. इसके अलावा, प्राकृतिक आपदाओं में राहत कार्य और शांति स्थापना में भी आर्मी अहम योगदान देती है.
CRPF की भूमिका और जिम्मेदारी
CRPF यानी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्य रूप से देश के अंदरूनी हालात को संभालता है. इसका सबसे बड़ा काम नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा, चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखना और दंगों जैसी परिस्थितियों से निपटना होता है. आर्मी जहां सीमा पर तैनात रहती है, वहीं CRPF देश के भीतर आंतरिक सुरक्षा का बड़ा आधार है.
भर्ती प्रक्रिया और ट्रेनिंग
आर्मी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट से गुजरना पड़ता है. इसके बाद उन्हें कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है. वहीं CRPF में भी चयन प्रक्रिया काफी कठिन होती है. यहां लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मेडिकल टेस्ट होते हैं. ट्रेनिंग दोनों ही बलों में सख्त होती है, हालांकि आर्मी का प्रशिक्षण ज्यादा लंबे समय तक चलता है क्योंकि उन्हें युद्ध जैसी परिस्थितियों के लिए तैयार किया जाता है.
सैलरी और सुविधाएं
सैलरी के मामले में आर्मी और CRPF दोनों को अच्छी सुविधाएं दी जाती हैं. आर्मी में एक सैनिक की शुरुआती सैलरी लगभग 30,000 से 40,000 रुपये तक होती है. इसके अलावा उन्हें फ्री मेडिकल सुविधा, कैंटीन, हाउस रेंट अलाउंस और पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. दूसरी ओर, CRPF जवानों की शुरुआती सैलरी लगभग 25,000 से 35,000 रुपये तक होती है. उन्हें भी मेडिकल, अलाउंस और कैंटीन की सुविधा मिलती है, लेकिन आर्मी की तुलना में वेतन और भत्ते थोड़े कम होते हैं.
यह भी पढ़ें: इन 4 कॉलेजों में होती है एमबीए की सबसे महंगी पढ़ाई, फीस देने में हो जाएंगे कंगाल

