19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान हैं या नहीं? हैरान करने वाली है Vikas Divyakirti की बातें, दिया ये तर्क

Vikas Divyakirti About God Existence: विकास दिव्यकीर्ति ने एक वीडियो में भगवान के अस्तित्व को लेकर ऐसी बात कही कि आप हैरान हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि भगवान होते हैं ये कहना सही नहीं है. जानिए इसके पीछे भी उन्होंने क्या तर्क दिया. विकास दिव्यकीर्ति शिक्षक हैं, वे UPSC अभ्यर्थियों को पढ़ाते हैं.

Vikas Divyakirti About God Existence: फेमस शिक्षक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति न सिर्फ अपने पढ़ाने के स्टाइल के लिए जाने जाते हैं बल्कि विचारों और मोटिवेशन के लिए वायरल होते रहते हैं. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से कई तरह के मिथक पर अपनी बात रखते हैं. वहीं छात्रों को मोटिवेट करते रहते हैं. वहीं अब उन्होंने ‘ईश्वर के अस्तित्व’ को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने भगवान होते हैं या नहीं इस बात पर ऐसा जवाब दिया है जो आपको हैरान कर देगा. 

Vikas Divyakirti About God Existence: हैं या नहीं, जानें गुरु विकास ने क्या कहा?

दरअसल, अपने एक यूट्यूब वीडियो पर उन्होंने विज्ञान, धर्म और अंधविश्वास पर बातचीत की. इसमें उन्होंने तीनों विषयों पर अलग-अलग बात की और इनसे जुड़े सवालों का भी जवाब दिया. विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) से जब पूछा गया कि भगवान होते हैं तो उन्होंने कहा कि भगवान हो भी सकते हैं और नहीं भी. ये दोनों दो विचार हैं. कोई ये दावा नहीं कर सकता है कि ये विचार एकदम सही है.

नहीं कर सकते दावा

आसान भाषा में कहें तो विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि आप आस्तिक (Theist) हो सकते हैं या फिर आप नास्तिक (Atheist) हो सकते हैं. लेकिन आप ये दावा नहीं कर सकते कि आपका विचार ही सही है. उन्होंने आगे कहा कि किसी ने आजतक भगवान को खोजा नहीं है. उसी तरह न कोई ये दावा कर सकता कि कोई ऐसी शक्ति है ही नहीं जिससे ये दुनिया चल रही है. ऐसे में आप पूरी तरह से स्वतंत्र हैं कि आप मान लें कि भगवान है, या भगवान नहीं है. लेकिन आप किसी दूसरे को गलत ठहराने का अधिकार नहीं रखते हैं. 

Do Scientist Believe in God: क्या साइंटिस्ट भगवान में मानते हैं? 

महान साइंटिंस्ट आइजैक न्यूटन (Isaac Newton) भगवान में मानते थे. वे धर्म से ईसाई थे. हालांकि, वे अपने धर्म के कई सिद्धांत को नहीं मानते थे. वहीं दूसरी ओर आइंस्टीन एक दिव्य शक्ति में तो विश्वास रखते थे. उन्होंने साफतौर पर कहा था कि वे नास्तिक नहीं हैं. हालांकि, ये दोनों ही साइंटिस्ट धार्मिक रूप से कट्टर नहीं थे और न भगवान के होने के विश्वास को इन्होंने अपने दिन प्रतिदिन की प्रक्रिया पर हावी होने दिया. दोनों ही भगवान को किसी रूप में देखने के बजाय एक शक्ति के रूप में देखते थे. 

यह भी पढ़ें- विकास दिव्यकीर्ति या अवध ओझा, कौन हैं ज्यादा पढ़े-लिखे? जानिए 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel