UP PCS Exam 2025: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से अक्टूबर माह के दूसरे हफ्ते में ही UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा होगी. UPPSC की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को होनी है. ऐसे में परीक्षा की तारीख बेहद नजदीक है. आखिरी के 10 दिनों में परीक्षा की तैयारी स्मार्ट तरीकों से करने के लिए नीचे दिए 15 सवालों को बैठे-बैठे याद कर सकते हैं.
UP PCS Exam 2025 के लिए 15 जरूरी सवाल-जवाब
प्रश्न: संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा राज्य पंचायतों को “स्वायत्त निकाय” कहा गया है?
उत्तर: अनुच्छेद 243G
प्रश्न: भारत में “मिनी बजट” (Vote on Account) और “अंतरिम बजट” (Interim Budget) में क्या अंतर है?
उत्तर: “Vote on Account” केवल व्यय के लिए होता है जब वित्तीय वर्ष का बजट पूरा नहीं पेश हो पाया हो, जबकि “Interim Budget” में सरकारी आय और व्यय दोनों शामिल होते हैं, विशेष रूप से तब जब सरकार कार्यकाल समाप्त होने वाली हो.
प्रश्न: यदि राज्य विधानमंडल किसी वर्ष में UPPSC की नई शक्तियाँ देना चाहता है, तो उसे किस स्तर पर वह कर सकता है?
उत्तर: राज्य विधानमंडल एक अधिनियम द्वारा UPPSC की अतिरिक्त कार्य-क्षमता बढ़ा सकता है- अनुच्छेद 321 के अंतर्गत.
प्रश्न: संविधान सभा ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज किस तिथि को अपनाया था?
उत्तर: 22 जुलाई 1947
प्रश्न: संविधान की प्रस्तावना (Preamble) का न्यायाधिकरणीय प्रवर्त्यता (enforceability) क्या है?
उत्तर: प्रस्तावना न्यायालय द्वारा लागू नहीं की जा सकती- इसका मतलब है कि यह कानूनी आदेश नहीं बनाती.
प्रश्न: भारत में “भारत का संविधान- जीवंत दस्तावेज” (Living Constitution) की व्याख्या किस प्रकार की जाती है?
उत्तर: इसका मतलब है कि संविधान समय के साथ परिस्थितियों के अनुरूप व्याख्यायित हो सकता है- जैसे कि मौलिक अधिकारों की व्याख्या, सामाजिक न्याय, और अंतरित न्यायिक निर्णयों के आधार पर.
प्रश्न: यूपी के चिड़ियाघरों की देखभाल कौन करता है?
उत्तर: उत्तर प्रदेश के चिड़ियाघरों की देखरेख के लिए मुख्य रूप से केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार जिम्मेदार हैं.
प्रश्न: 1925 के काकोरी षडयंत्र में शामिल होने के कारण उत्तर प्रदेश के किस नेता को फांसी दी गई थी?
उत्तर: उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख नेता राम प्रसाद बिस्मिल को काकोरी षड्यंत्र में उनकी भूमिका के लिए 1927 में फांसी दी गई थी.
प्रश्न: घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट द्वारा उत्पादित बिजली का कितना प्रतिशत उत्तर प्रदेश को आवंटित किया जाता है?
उत्तर: घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट द्वारा उत्पादित बिजली का 75.12% (1,487.28 मेगावाट) उत्तर प्रदेश को आवंटित किया जाता है.
प्रश्न: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंडल में कौन से तीन जिले शामिल हैं?
उत्तर: सहारनपुर डिवीजन उत्तर प्रदेश के उत्तर-पश्चिम में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली जिलों को कवर करता है.
प्रश्न: विश्वनाथ प्रताप सिंह के इस्तीफे के बाद 1982 से 1984 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन रहे?
उत्तर: श्रीपति मिश्रा विश्वनाथ प्रताप सिंह के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (1982-1984) बने और इससे पहले वे विधानसभा अध्यक्ष भी रहे.
प्रश्न: जौनपुर में कौन सा प्रमुख स्थापत्य स्मारक इब्राहिम शाह शर्की द्वारा बनवाया गया था?
उत्तर: इब्राहिम शाह शर्की द्वारा जौनपुर में बनवाया गया प्रमुख स्थापत्य स्मारक अटाला मस्जिद है, जिसका निर्माण कार्य 1408 ईस्वी में पूरा हुआ था.
प्रश्न: कानपुर विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजों ने कौन से क्रूर तरीके अपनाए?
उत्तर: अंग्रेजों ने कानपुर विद्रोह को बड़े पैमाने पर फांसी और तोप से मारकर दबा दिया, जिसका उद्देश्य कठोर दंड और भय उत्पन्न करना था.
प्रश्न: स्वतंत्रता से पहले उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
उत्तर: अब्दुल हकीम 1937 में उत्तर प्रदेश विधान सभा के पहले उपाध्यक्ष थे और पुरुषोत्तम दास टंडन अध्यक्ष थे.
नोट: UP PCS के इन 15 सवालों को पुराने पेपर से लिया गया है. इन सवालों को परीक्षा की तैयारी के लिए दिया जा रहा है.

