21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Police Constable GK Questions: आप भी दे रहे हैं राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा? ध्यान से देखें ये 10 सवाल

Rajasthan Police Constable GK Questions: सितंबर महीने में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में जनरल नॉलेज से जुड़े सवालों का काफी महत्व है. अगर आप भी ये परीक्षा दे रहे हैं तो ये आपके लिए काम की खबर है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल बताएंगे जो आपके बहुत काम आएंगे. 

Rajasthan Police Constable GK Questions: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर 13 और 14 सितंबर 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर है, जो राजस्थान पुलिस में सेवा करना चाहते हैं. इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान यानी कि GK का विशेष महत्व है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे सवाल बताएंगे जो आपके बहुत काम आएंगे. Rajasthan Police Constable GK Questions देखें यहां.

Rajasthan Police Constable GK Questions

Question 1: निम्नलिखित में से कौन सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है?

A) कृष्णा

B) गोदावरी

C) महानदी

D) साबरमती

Answer: साबरमती

Question 2: कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने कौन-सा धर्म अपनाया?

A) बौद्ध धर्म

B) जैन धर्म

C) ईसाई धर्म

D) हिंदू धर्म

Answer: बौद्ध धर्म

Question 3: निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही रूप में नहीं मिला है?

A) बरौली मंदिर – रावतभाटा

B) एकलिंगजी मंदिर – जयपुर

C) अबहेनेरी मंदिर – दौसा

D) ऋषभदेव मंदिर – उदयपुर

Answer: एकलिंगजी मंदिर – जयपुर

Question 4: राजस्थान में राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है?

A) उदयपुर

B) भरतपुर

C) जयपुर

D) बीकानेर

Answer: भरतपुर

Question 5: राजस्थान में झुम खेती को क्या कहा जाता है?

A) मिगोट

B) लोआ

C) वलरा

D) निहार

Answer: वलरा

Question 6: राजस्थान में पाया जाने वाला कौन-सा खनिज भारत में 100% उत्पादन में योगदान देता है?

A) वोलास्टोनाइट

B) जिप्सम

C) ऐस्बेस्टस

D) चट्टानी फॉस्फेट

Answer: वोलास्टोनाइट

Question 7: मत्स्य महाजनपद की राजधानी कौन सी थी?

A) विराटनगर

B) शक्तिमती

C) पाटण

D) उज्जयिनी

Answer: विराटनगर

Question 8: भारत के किस भाग में गरो हिल्स स्थित हैं?

A) उत्तर

B) पूर्वोत्तर

C) दक्षिण

D) दक्षिण-पश्चिम

Answer: पूर्वोत्तर

Question 9: लोकसभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?

A) सरदार हुकम सिंह

B) नीलम संजीव रेड्डी

C) बलराम जाखड़

D) गणेश वासुदेव मावलंकर

Answer: गणेश वासुदेव मावलंकर

Question 10: निम्नलिखित में से कौन सा सिंधु घाटी सभ्यता की साइट राजस्थान में स्थित है?

A) कोटडिजी

B) ढोलाविरा

C) कलीबंगा

D) रोपड़

Answer: कलीबंगा

यह भी पढ़ें- Police को हिंदी में क्या कहते हैं? नहीं पता है तो आज ही जान लीजिए जवाब

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel