11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Operation Sindoor पर NCERT का स्पेशल मॉड्यूल, स्कूल की किताबों में पहलगाम हमले का जिक्र

NCERT Operation Sindoor Module: एनसीईआरटी की तरफ से एक नया स्पेशल मॉड्यूल जारी किया गया है. इस मॉड्यूल के तहत कक्षा 3 से 12 तक की किताबों में ऑपरेशन सिंदूर पढ़ाया जाएगा. इस मॉड्यूल को सप्लीमेंट्री मटीरियल के रूप में जोड़ा गया है ताकि छात्र इसे विस्तार से समझ सकें.

NCERT Operation Sindoor Module: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष मॉड्यूल जारी किया है. अब इसे कक्षा 3 से 12 तक की किताबों में पढ़ाया जाएगा. इस पहल का मकसद छात्रों को न सिर्फ भारत की सैन्य ताकत से अवगत कराना है, बल्कि उन्हें यह भी समझाना है कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं थी बल्कि यह शांति बहाल करने का कदम भी था. इस मॉड्यूल को सप्लीमेंट्री मटीरियल के रूप में जोड़ा गया है ताकि छात्र इसे विस्तार से समझ सकें.

NCERT Operation Sindoor Module में क्या है खास?

NCERT के इस स्पेशल मॉड्यूल में विस्तार से बताया गया है कि भारत ने किस तरह पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इनमें से सात ठिकानों को भारतीय सेना ने पूरी तरह नष्ट कर दिया. भारतीय वायुसेना ने मुरीदके और बहावलपुर में स्थित आतंकी ठिकानों पर भी हमले किए, जो लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे.

NCERT Operation Sindoor Special Module PDF यहां डाउनलोड करें.

खास बात यह रही कि इन हमलों के दौरान किसी भी सिविलियन को नुकसान नहीं पहुंचा. हर लक्ष्य को दो बार चेक करने के बाद ही कार्रवाई की गई. इससे यह संदेश गया कि भारत आतंकवादियों को पनाह देने वालों को भी किसी कीमत पर बख्शेगा नहीं.

दो भाग में मॉड्यूल

इस मॉड्यूल को दो भागों में बांटा गया है. कक्षा 3 से 8 के छात्रों को “ऑपरेशन सिंदूर- अ सागा ऑफ वैलोर” पढ़ाया जाएगा, जबकि कक्षा 9 से 12 के छात्रों को “ऑपरेशन सिंदूर- अ मिशन ऑफ ऑनर एंड ब्रेवरी” पढ़ाया जाएगा. इन पाठों का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति और साहस की भावना जगाना है. साथ ही यह बताना है कि भारतीय सेना कैसे रणनीति, बहादुरी और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर देश की रक्षा करती है. इस मॉड्यूल में भारत की वायु रक्षा प्रणाली एस-400 का भी जिक्र है जिसने दुश्मन के विमान और ड्रोन मार गिराए.

मॉड्यूल में भारत के पिछले युद्धों का भी उल्लेख किया गया है. 1947, 1965, 1971 और 1999 के युद्धों में भारत ने हमेशा अपने नागरिकों की रक्षा के लिए मजबूती से कदम उठाए. ऑपरेशन सिंदूर भी उसी परंपरा का हिस्सा बताया गया है.

यह भी पढ़ें: NCERT सिलेबस में बड़ा बदलाव, इन 3 असली Hero की कहानी पढ़ेंगे छात्र

यह भी पढ़ें: NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी

Ravi Mallick
Ravi Mallick
स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही मेरी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel