19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WiFi: आधा भारत नहीं जानता वाई-फाई का फुल-फाॅर्म, जान जाएगा तो नहीं शेयर करेगा Password

WiFi हर जगह है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका फुल-फॉर्म क्या है? यह सवाल इंटरव्यू तक घूमता है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर या फिर इंग्लिश स्पीकिंग के लिए मीनींग खोजते समय इसके बारे में जानना जरूरी है. आइए यहां देखें WiFi के बारे में.

WiFi in Hindi: आज के डिजिटल दौर में WiFi (वाई-फाई) हर घर, ऑफिस, स्कूल और होटल में मौजूद है. आप अपने दोस्तों में या फिर जगह-जगह वाई-फाई की चर्चा करते होंगे लेकिन शायद ही आप इसका फुल-फाॅर्म और इसके बारे में जानते हों. कई बार जानकारी की कमी अक्सर लोगों को अपनी सुरक्षा से समझौता करने पर मजबूर कर देती है. वाई-फाई से जुड़े प्रश्न इंटरव्यू तक घूमते हैं. इसलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. आइए जानते हैं WiFi के बारे में विस्तार से.

WiFi क्या है? (Wi-Fi Meaning in Hindi)

वाई-फाई किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को डेटा ट्रांसफर करने या इंटरनेट से जुड़ने के लिए ISM रेडियो फ्रीक्वेंसी का उपयोग करने में सक्षम बनाता है. इसके पीछे एक WLAN (वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क) सिस्टम होता है. वाई-फाई अन्य उपकरणों को वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संपर्क में रहने की अनुमति देता है.

WiFi का फुल फॉर्म क्या है? (WiFi Full Form in Hindi)

WiFi का फुल फॉर्म (WiFi Full Form in Hindi) Wireless Fidelity है. यह एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है जिससे आप इंटरनेट को बिना तार के अपने मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और दूसरे डिवाइस से जोड़ सकते हैं. WiFi शब्द को 1999 में Wi-Fi Alliance नामक संस्था ने लोकप्रिय बनाया, ताकि IEEE 802.11 स्टैंडर्ड पर काम करने वाली वायरलेस डिवाइस को एक सामान्य नाम दिया जा सके.

यह भी पढ़ें- NCERT का फुल-फॉर्म क्या है? किताबें पढ़ने वाले Toppers भी नहीं दे पाते हैं सही जवाब! NCERT Full Form in Hindi

आपको क्या करना है? (WiFi in Hindi)

बहुत से लोग अपने घर या ऑफिस का वाई-फाई पासवर्ड पड़ोसी, दोस्तों या अजनबियों से भी शेयर कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके लिए बड़ा साइबर खतरा बन सकता है:

  • नेटवर्क हैकिंग का खतरा- जो लोग पासवर्ड से कनेक्ट होते हैं, वे आपके डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं.
  • डेटा चोरी- आपकी ईमेल, बैंकिंग और पर्सनल फाइल्स को एक्सेस किया जा सकता है.
  • लीगल प्राॅब्लम- कोई और व्यक्ति आपके नेटवर्क से गैर-कानूनी काम करता है तो जिम्मेदारी आपकी होगी.
  • स्पीड स्लो होना– ज्यादा डिवाइस कनेक्ट होने से इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है.

WiFi को सुरक्षित कैसे बनाएं? (WiFi in Hindi)

अगर आप WiFi का इस्तेमाल करते हैं तो ये 5 टिप्स अपनाकर अपना नेटवर्क सुरक्षित कर सकते हैं-

  • मजबूत पासवर्ड रखें– जैसे: 12+ कैरेक्टर, जिसमें नंबर, स्पेशल सिम्बल्स और कैपिटल लेटर हों.
  • नेटवर्क का नाम (SSID) छिपाएं– इससे आपका WiFi बाहर वालों को नहीं दिखेगा.
  • MAC एड्रेस फिल्टरिंग चालू करें– केवल चुने हुए डिवाइस ही कनेक्ट हो सकें.
  • गेस्ट नेटवर्क अलग बनाएं– दोस्तों को एक अलग WiFi से जोड़ें.

इसे भी पढ़ें- BEd से नहीं चलेगा काम! जानें Teacher बनने के लिए क्या पढ़ना होता है? Primary से PGT तक बदले हैं नियम

Wi-Fi का मालिक कौन है? (WiFi in Hindi)

Wi-Fi किसी एक व्यक्ति या कंपनी की संपत्ति नहीं है. इसका मानक Wi-Fi Alliance नामक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा विकसित और नियंत्रित किया जाता है. इस संगठन में कई टेक कंपनियां शामिल हैं जो वाई-फाई तकनीक को सुरक्षित और उपयोगी बनाने का काम करती हैं.

वाई-फाई की रेंज कितनी होती है? (WiFi Full Form in Hindi)

वाई-फाई की रेंज उसके राउटर और फ्रीक्वेंसी पर निर्भर करती है. सामान्य तौर पर 2.4 GHz वाई-फाई की रेंज 30-50 मीटर तक और 5 GHz वाई-फाई की रेंज 10-15 मीटर तक होती है. खुले स्थानों में यह दूरी और बढ़ सकती है.

भारत का पहला वाई-फाई शहर कौन सा है?

भारत का पहला वाई-फाई सक्षम शहर मुंबई है. इसके बाद धीरे-धीरे कई अन्य शहरों और रेलवे स्टेशनों को भी मुफ्त वाई-फाई सेवा से जोड़ा गया जिससे जनता इसका लाभ उठा सके.

इसे भी पढ़ें- 12वीं के बाद फोटोग्राफर कैसे बने? World Photography Day 2025 पर जानें फोटोग्राफी सीखने के लिए 5 Best कोर्स

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel