10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CRPF और CISF में क्या अंतर है? जान जाएंगे तो दोगुनी कर देंगे Sarkari Naukri की तैयारी

What is The Difference Between CRPF and CISF: CRPF और CISF दोनों ही केंद्रीय सुरक्षा बल हैं, लेकिन इनके काम और दायरे अलग हैं. अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो दोनों के बारे में पूरी जानकारी करना आवश्यक है. यहां आप डिटेल में सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के बारे में जानें.

What is The Difference Between CRPF and CISF: देश की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Armed Police Forces) का महत्वपूर्ण योगदान है. इसमें CRPF और CISF दो प्रमुख बल हैं लेकिन इनके काम और दायरे अलग-अलग हैं. अगर आप भी इन पोस्ट की जिम्मेदारियों और तैनाती को समझकर Sarkari Naukri की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन दोनों पोस्ट के बारे में विस्तार से जानकारी होनी चाहिए. इसलिए इस लेख में आपको What is The Difference Between CRPF and CISF के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है जिससे आप इस जाॅब के बारे में आसानी से समझ सकेंगे.

What is The Difference Between CRPF and CISF?

CRPF की फुल-फाॅर्म Central Reserve Police Force है और यह भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय अर्धसैनिक बल है. इसका मुख्य काम आंतरिक सुरक्षा, दंगे नियंत्रण, सीमा सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी अभियान को खत्म करना है. इस फोर्स के जवानों की तैनाती की बात की जाए तो यह देशभर में विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात किए जाते हैं. अब बात की जाए तो CISF की तो इसकी फुल-फाॅर्म Central Industrial Security Force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) होती है. इसका मुख्य काम हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, महत्वपूर्ण सरकारी और निजी उद्योगों की सुरक्षा करना है.

इसे भी पढ़ें- Thanks और Thank You में क्या अंतर है? जान लेंगे तो बोलने से पहले 100 बार सोचेंगे!

सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में क्या अंतर है?

सीआईएसएफ और सीआरपीएफ में क्या अंतर है? (What is The Difference Between CRPF and CISF) यहां बताया जा रहा है-

विशेषताCRPFCISF
स्थापना19391969
मुख्य कार्यआंतरिक सुरक्षा, दंगे नियंत्रण, सीमा सुरक्षाऔद्योगिक सुरक्षा, हवाई अड्डे, रेलवे, महत्वपूर्ण संस्थान
तैनातीपूरे भारत में संवेदनशील क्षेत्रों मेंनिर्धारित सरकारी और निजी संस्थानों में
काम का क्षेत्रव्यापक और देशव्यापीसीमित और उद्योग-केंद्रित
Sarkari Naukri अवसरCRPF के विभिन्न पद: Constable, SI, ASICISF के पद: Constable, SI, ASI.
What Is The Difference Between Crpf And Cisf
जवानों की तस्वीर (what is the difference between crpf and cisf)

कौन सा सबसे अच्छा है, सीआरपीएफ या सीआईएसएफ?

CRPF और CISF के काम, भर्ती प्रक्रिया और योग्यता को समझना Sarkari Naukri की तैयारी के लिए बहुत जरूरी है. दोनों बलों में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू होता है. तैयारी के दौरान इनके कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियों की जानकारी से एग्जाम में बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है. काम और सरकारी नौकरी के लिहाज से दोनों को बेहतर माना जाता है.

इसे भी पढ़ें- Daily देखते हैं SMS, पर नहीं जानते होंगे पूरा नाम, 90% से अधिक लोग कर जाते हैं ये गलती | SMS Full Form in Hindi

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel