21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Free Education Schools: इन स्कूलों में मिलती है मुफ्त शिक्षा, जानिए डिटेल 

Free Education Schools: अक्सर आर्थिक तंगी की वजह से कई बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. लेकिन भारत सरकार ऐसे कई फ्री बोर्डिंग स्कूल चलाती है जहां पढ़ाई, रहना और खाना सबकुछ मुफ्त है. आइए, जानते हैं ये स्कूल कहां हैं और यहां दाखिला कैसे मिलता है.

Free Education Schools: स्कूल एक ऐसी जगह है, जो हर बच्चे के जीवन में महत्व रखता है. अक्सर आर्थिक तंगी की वजह से कई बच्चे अच्छी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. लेकिन भारत सरकार ऐसे कई फ्री बोर्डिंग स्कूल चलाती है जहां पढ़ाई, रहना और खाना सबकुछ मुफ्त है. इन स्कूलों का उद्देश्य है हर बच्चे तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को पहुंचना और उनके भविष्य का निर्माण करना. 

नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya – JNV)

देश के सबसे प्रतिष्ठित फ्री बोर्डिंग स्कूलों में से एक है. यहा दाखिला पाने के लिए छात्रों को टेस्ट देना होता, जिसका नाम है Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test. इस टेस्ट में पास करने वाले छात्रों को ही दाखिला मिलता है. यहां पढ़ाई पूरी तरह मुफ्त है. कक्षा 9 से 12 तक मामूली विकास शुल्क लिया जाता है. पढ़ाई के साथ आवास, भोजन और अन्य सुविधाएं भी मुफ्त मिलती हैं. 

कक्षा 6, 9 और 11 में होता है एडमिशन

  • कक्षा 6 के लिए उम्र सीमा: 10 से 12 वर्ष
  • कक्षा 9 के लिए उम्र सीमा: 13 से 15 वर्ष

अटल आवासीय विद्यालय (Uttar Pradesh Residential Schools)

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित यह स्कूल कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले मजदूरों के बच्चों के लिए है. एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. हर जिले के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी होते हैं. पढ़ाई, रहन-सहन और खानपान सब मुफ्त है. कक्षा 6 से 9 तक के बच्चों को दिया जाता है दाखिला. 

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (EMRS)

जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित यह स्कूल विशेष रूप से अनुसूचित जनजाति (ST) के बच्चों के लिए है. यहां कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा दी जाती है. यहां सभी छात्रों को फ्री एजुकेशन, हॉस्टल और भोजन की सुविधा है. एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर मिलता है. 

यह भी पढ़ें- Huma Qureshi Education: OTT की ‘Maharani’, एक्ट्रेस Huma Qureshi ने दिल्ली के इस फेमस कॉलेज से की है पढ़ाई

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel