UPSSSC PET Admit Card Out 2025: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किया जाएगा. ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इससे पहले सिटी स्लिप जारी किया गया था.
UPSSSC PET Exam Date: कब है परीक्षा?
UPSSSC पीईटी प्रारंभिक परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक होगी.
UPSSSC PET Admit Card Steps To Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UPSSSC PET Admit Card 2025” का लिंक देखें और उस पर क्लिक करें.
- लॉगिन पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्मतिथि भरें.
- सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें, ये परीक्षा केंद्र में अनिवार्य है.
UPSSSC PET Exam Pattern: देखें परीक्षा का पैटर्न
यूपी पीईटी परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. वहीं इस परीक्षा में नेगेटेवि मार्किंग होगी. प्रत्येक गलत उत्तर देने पर ¼ अंक काट लिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें- GATE 2026: कल से शुरू है गेट परीक्षा के लिए आवेदन, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

