21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GATE 2026: कल से शुरू है गेट परीक्षा के लिए आवेदन, यहां देखें एग्जाम पैटर्न

GATE 2026 Registration: गेट परीक्षा देना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. कल से यानी कि 28 अगस्त 2025 से गेट परीक्षा लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2025 है. आवेदन करने से पहले सभी डिटेल देख लें.

GATE 2026 Registration: आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कल से यानी कि 28 अगस्त 2025 से ग्रैजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2026) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. इस परीक्षा के जरिए एमटेक कोर्सेज में दाखिला मिलता है. साथ ही गेट परीक्षा स्कोर के आधार पर कई सारी सरकारी नौकरियां भी मिलती हैं. ऐसे में अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि इस परीक्षा का एग्जाम पैटर्न क्या है तो पढ़ें पूरी खबर. 

GATE 2026 Registration Last Date: कब तक कर सकते हैं आवेदन? 

गेट की परीक्षा शिक्षा मंत्रालय के ओर से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु और आईआईटी द्वारा मिलकर कराई जाती है. इस परीक्षा के लिए 28 अगस्त 2025 से 28 सितंबर 2025 तक आवेदन किए जाएंगे.  आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gate2026.iitg.ac.in पर जाएं. 

आवेदन शुल्क 

  • महिला / SC / ST / PwD उम्मीदवार: ₹1,000 प्रति पेपर
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹2,000 प्रति पेपर
  • विस्तारित अवधि (29 सितंबर – 9 अक्टूबर 2025):
  • महिला / SC / ST / PwD उम्मीदवार: ₹1,500 प्रति पेपर
  • अन्य सभी उम्मीदवार: ₹2,500 प्रति पेपर

GATE 2026 Registration: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
  • “GATE 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें. 
  • नए उम्मीदवार पहले रजिस्ट्रेशन करें, फिर लॉगिन करें. 
  • आवेदन फॉर्म में सभी डिटेल्स भरें. 
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. 
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. 
  • सबमिट करने के बाद कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर सुरक्षित रखें. 

GATE 2026 एग्जाम पैटर्न

परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी. MCQ (Multiple Choice Questions), MSQ (Multiple Select Questions) और NAT (Numerical Answer Type Questions) के सवाल इस परीक्षा में पूछे जाते हैं. कुल 65 प्रश्न पूछे जाते हैं. 10 प्रश्न जनरल एप्टीट्यूड से और 55 प्रश्न संबंधित विषय से पूछे जाएंगे. गेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है. वहीं परीक्षा की अवधि 3 घंटे की है. 

इन संस्थानों में मिलेगा दाखिला

गेट (GATE) परीक्षा पास करने के बाद आपको कई प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे कि IIT (भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान), NIT (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान), और IISc (भारतीय विज्ञान संस्थान) में MTech या MS डिग्री के लिए दाखिला मिलता है. इसके अलावा, आप डायरेक्ट PhD में भी प्रवेश पा सकते हैं और कई सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) में सरकारी नौकरी पा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- JEE Advanced: 18188 छात्रों में सबसे आगे Delhi Zone के छात्र, देखें टॉप 3 का पास प्रतिशत 

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel