UPSC Mains 2025 Admit Card OUT Soon: देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा, UPSC सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के मेंस के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही CSE Mains 2025 के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. उम्मीदवार इन्हें जारी होने के बाद UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे. यहां आप UPSC Mains 2025 Admit Card OUT Soon और एग्जाम के बारे में जानें.
UPSC Mains 2025 परीक्षा तिथियां
UPSC सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2025 का आयोजन इन तिथियों पर होगा:
- 22 अगस्त 2025
- 23 अगस्त 2025
- 24 अगस्त 2025
- 30 अगस्त 2025
- 31 अगस्त 2025.
यह भी पढ़ें- RSSB Patwari Admit Card 2025 Out: राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से सबसे पहले देखें
UPSC Mains 2025 Admit Card OUT Soon: परीक्षा 2 सेशन में
- सुबह का सत्र – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
- दोपहर का सत्र – दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक
कौन दे सकता है UPSC Mains? (UPSC in Hindi)
यह परीक्षा केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने वर्ष की शुरुआत में आयोजित UPSC प्रीलिम्स 2025 को सफलतापूर्वक पास किया है. मेंस परीक्षा उम्मीदवारों की लेखन क्षमता, विश्लेषण कौशल, विषय की गहरी समझ, नीति और प्रशासन से जुड़े मुद्दों पर ज्ञान को परखती है.
UPSC Mains 2025 Admit Card OUT Soon कहां मिलेगा?
- सबसे पहले upsc.gov.in पर जाएं.
- Civil Services Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि) डालें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
- परीक्षा दिवस पर इसे साथ ले जाना अनिवार्य है.
- एडमिट कार्ड पर सभी जानकारी, जैसे- नाम, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र और तिथियां ध्यान से देख लें.
UPSC Mains 2025 Admit Card OUT Soon: परीक्षा का पैटर्न
- कुल अंक – 1,750 (मेंस के 7 पेपर)
- योग्यता आधारित भाषा पेपर – 2 (अंक अंतिम रैंक में शामिल नहीं होंगे)
- सभी पेपर वर्णनात्मक (Descriptive) होंगे, जिनमें विस्तृत और विश्लेषणात्मक उत्तर लिखने होंगे.
क्या करें कैंडिडेट्स? (UPSC Mains 2025 in Hindi)
UPSC Mains 2025 में सफलता के लिए उम्मीदवारों को अपने जनरल स्टडीज, निबंध लेखन, वैकल्पिक विषय, और करेंट अफेयर्स पर विशेष ध्यान देना चाहिए. समय प्रबंधन और आंसर राइटिंग इस परीक्षा में अहम भूमिका निभाती है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan ITI Admission 2025: आईटीआटी में लेना है एडमिशन? Round 1 में 18 अगस्त तक करें रिपोर्टिंग