UPSC EPFO Skill Test 2025 Schedule OUT: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में पर्सनल असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट 2025 का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है. आयोग की ओर से कुल 823 अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है. यह परीक्षा 26 जुलाई, 27 जुलाई, 2 अगस्त और 3 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी.
कितने शिफ्ट में होगी परीक्षा ?
यूपीएससी ईपीएफओ स्किल टेस्ट दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा —
- सुबह की शिफ्ट: रिपोर्टिंग समय सुबह 8:15 बजे
- दोपहर की शिफ्ट: रिपोर्टिंग समय दोपहर 12:45 बजे
- चार दिन तक चलने वाले इस स्किल टेस्ट में हर शिफ्ट में 105 उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा, जबकि अंतिम शिफ्ट (3 अगस्त की दोपहर) में 88 अभ्यर्थी स्किल टेस्ट देंगे.
कैसे डाउनलोड करें स्किल टेस्ट का शेड्यूल
- UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “What’s New” सेक्शन में जाएं.
- “Examination Time Table: 323 vacancies for the post of Personal Assistant in EPFO…” लिंक पर क्लिक करें.
- शेड्यूल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा, ध्यान से पढ़ें.
- चाहें तो PDF डाउनलोड भी कर सकते हैं.
- 323 पदों के लिए चयन प्रक्रिया के इस अहम चरण में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर रिपोर्ट करने और आवश्यक डॉक्युमेंट्स साथ लाने की सलाह दी गई है.
Also Read: CUET College in Bihar: बिहार की इस यूनिवर्सिटी में मिलेगा सीयूईटी स्कोर के आधार पर दाखिला
Also Read: DU Placement 2025: डीयू के प्लेसमेंट में टूटेगा रिकॉर्ड, पुराने छात्र भी ले सकते हैं हिस्सा