UPPSC AE Mains Admit Card 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट इंजीनियर (AE) भर्ती 2025 की मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स पास किया था और मुख्य परीक्षा के लिए चुने गए हैं, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यहां आप UPPSC AE Mains Admit Card 2025 जारी होने के बारे में विस्तार से देखें.
UPPSC AE Mains Admit Card 2025: क्या मिलेगा एडमिट कार्ड में?
एडमिट कार्ड उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में प्रवेश का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है. इसमें निम्नलिखित जानकारियां दी गई होंगी:
- उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि
- पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
- परीक्षा केंद्र का नाम और पता
- परीक्षा की तारीख और समय
- रिपोर्टिंग टाइम.
UPPSC AE Mains Admit Card 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UPPSC AE Main Admit Card 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी लॉगिन डिटेल्स (रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, पासवर्ड या जन्मतिथि) दर्ज करें.
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- इसे डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं.
UPPSC AE परीक्षा 2025: प्रीलिम्स से लेकर मेंस तक
UPPSC AE भर्ती 2025 के लिए कुल 78,798 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 31,639 उम्मीदवार प्रीलिम्स में शामिल हुए. आयोग ने प्रीलिम्स के आधार पर 7,358 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया है.अब मुख्य परीक्षा 28 और 29 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्य में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर होगी. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 609 रिक्तियों (सामान्य और विशेष चयन) पर असिस्टेंट इंजीनियर नियुक्त किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: आरपीएससी में 574 पदों पर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें- BPSC 71st Pre Answer Key 2025: बीपीएससी 71वीं आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

