STET Exam Registration Last Date: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अब 5 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. पहले इस परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर 2025 तय की गई थी.
STET Exam Date: परीक्षा की तारीखें एवं परिणाम
- परीक्षा का आयोजन 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक होगा.
- परिणाम 16 नवंबर 2025 तक घोषित किए जाएंगे.
STET पास करने वाले उम्मीदवारों को लाइफटाइम वैधता वाला प्रमाणपत्र मिलेगा, जिससे वे भविष्य में होने वाली BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षाओं में सीधे आवेदन कर सकेंगे.
STET Exam Paper Pattern: पेपर पैटर्न
- परीक्षा ऑनलाइन (CBT) मोड में होगी.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) होंगे.
- कुल 150 प्रश्न होंगे — 100 विषय से और 50 शिक्षक कला व अन्य दक्षताओं से.
- प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- परीक्षा की अवधि ढाई घंटे होगी.
STET Exam Eligibility: योग्यता और पात्रता
पेपर-I (माध्यमिक स्तर)
विषय: हिंदी, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, बंगला, मैथिली, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला आदि.
योग्यता: संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर व B.Ed. (50% अंक) या 4 वर्षीय BA/B.Ed. या BSc/B.Ed. पाठ्यक्रम.
पेपर-II (उच्च माध्यमिक स्तर)
विषय: हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस आदि.
योग्यता
- संबंधित विषय में स्नातकोत्तर + B.Ed. (50%)
- या न्यूनतम 45% अंक + B.Ed.
- या 55% अंक + M.A./M.Sc. + 3 वर्षीय B.Ed./M.Ed.
- वाणिज्य विषय के लिए स्नातकोत्तर अनिवार्य.
- कंप्यूटर साइंस विषय में B.Ed जरूरी नहीं; B.Tech/B.E./समकक्ष डिग्री मान्य होगी.
STET Exam Age Limit: आयु सीमा
- अधिकतम आयु: 37 वर्ष.
- महिला व BC/MBC उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट.
- SC/ST उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट.
STET Registration Fees: आवेदन शुल्क
एक पेपर (Paper-I या II)
- सामान्य/EWS/BC/MBC- 960 रुपये
- SC/ST/दिव्यांग- 760 रुपये
दोनों पेपर
- सामान्य/EWS/BC/MBC: 1,440 रुपये
- SC/ST/दिव्यांग: 1,140 रुपये
STET Exam Important Documents: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- 10वीं-12वीं प्रमाणपत्र
- यूजी/पीजी/ B.Ed. प्रमाणपत्र
- आवासीय प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू)
- दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू)
यह भी पढ़ें- बिहार पुलिस में SI भर्ती, ऐसे भरें फॉर्म, देखें योग्यता

