16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

14 अक्टूबर से शुरू होगी बिहार STET परीक्षा, देखें एडमिट कार्ड पर अपडेट

STET Exam Date 2025: बिहार परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की नई तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. इसके लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

STET Exam Date 2025: STET परीक्षा की तारीखों का इंतजार है तो आपके लिए काम की खबर है. बिहार परीक्षा समिति (BSEB) ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 की नई तारीख जारी कर दी है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में होगी. अब जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी हासिल करें. 

STET Exam: कब होगी परीक्षा? 

STET परीक्षा CBT मोड में होगी. परीक्षा का आयोजन 14 अक्टूबर से होगा. इससे पहले परीक्षा 12 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित की जाने थी. लेकिन अब इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है. परीक्षा का परिणाम 16 नवंबर तक जारी कर दिया जाएगा. 

STET Admit Card: जानिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड

वहीं एडमिट कार्ड 11 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं. परीक्षार्थी User ID और Password का उपयोग कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. समिति ने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया है कि एडमिट कार्ड में दी जानकारी को अच्छे से पढ़ लें. इसमें दिए नाम, परीक्षा की तिथि, समय और केंद्र आदि को अच्छे से देख लें.

STET के जरिए बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने का मौका

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को लाइफटाइम वैलिड सर्टिफिकेट मिलेगा. इसके जरिए वो आगे आने वाले BPSC परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. यह एक तरह की प्रवेश परीक्षा है, जिसके जरिए आप राज्य के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के योग्य हो जाते हैं. यह स्टेट लेवल (State Level Exam) परीक्षा है. यह परीक्षा बिहार जैसे राज्यों में माध्यमिक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक है.

यह भी पढ़ें- NTA का बड़ा कदम, छात्र अपडेट कर लें ये Documents, नहीं तो परीक्षा में बैठना मुश्किल

Shambhavi Shivani
Shambhavi Shivani
शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel