JEE 2026 NTA Notice: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी की है. जारी नोटिस के अनुसार, सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन से पहले डॉक्यूमेंट्स अपडेट करना होगा. इन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट में आधार कार्ड, UDID कार्ड (यदि लागू हो) और श्रेणी प्रमाण पत्र शामिल हैं.
JEE 2026 Exam: कब होगी जेईई परीक्षा?
NTA की ओर से 2026 की परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में होगा. पहले सत्र का आयोजन जनवरी 2026 और दूसरे सत्र का अप्रैल 2026 में होगा. पहले सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अक्टूबर 2025 में jeemain.nta.nic.in से उपलब्ध होगा.
परीक्षा देने में हो सकती है मुश्किल
NTA ने साफ कहा है कि छात्र आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होने से पहले सभी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) अपडेट कर लें. अगर किसी छात्र का डॉक्यूमेंट अपडेटेड नहीं रहता है तो परीक्षा देने में मुश्किल हो सकती है.
क्यों है सुधार की जरूरत?
NTA ने यह कदम इसलिए उठाया है कि अगर छात्रों के आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि या अन्य विवरण कक्षा 10 के प्रमाणपत्र से मैच नहीं खाता है तो उन्हें समय पर सुधार कर लिया जाए.
Aadhaar Card – इसमें सही नाम, जन्मतिथि (Class 10th प्रमाणपत्र के अनुसार), नवीनतम फोटो, पता और पिता का नाम अपडेट होना चाहिए.
UDID Card (for Persons with Disabilities) – यह कार्ड वैध, अपडेटेड और जरूरत पड़ने पर रिन्यू होना चाहिए.
Category Certificate (EWS/SC/ST/OBC-NCL) – यह प्रमाणपत्र अपडेटेड और वैध होना चाहिए.
IIT और NIT में मिलेगा दाखिला
बता दें कि जेईई परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. इस परीक्षा के जरिए देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान जैसे कि IIT, NIT और कई अन्य सरकारी व प्राइवेट कॉलेज में दाखिला मिलता है. जेईई परीक्षा दो फेज में होती है, JEE Mains और JEE Advanced. जेईई परीक्षा एक क्वालिफाइंग परीक्षा है, जिसे पास करने के बाद छात्र जेईई एडवांस में शामिल होते हैं.
यह भी पढ़ें- MBA या PGDM किसमें कमाई ज्यादा, कॉर्पोरेट जॉब की रेस में बेस्ट कौन

