SSC CGL Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल यानी SSC CGL Exam 2025 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए यह समय बेहद अहम है. आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद की जा रही है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उन्हें तुरंत आवेदन कर देना चाहिए.
एसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, SSC CGL Tier 1 परीक्षा का आयोजन 13 अगस्त 2025 से शुरू होगा और यह 30 अगस्त 2025 तक चलेगी. ऐसे में उम्मीदवारों के पास अब तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए कुछ ही सप्ताह का समय बचा है.
Post by SSC CGL Exam: इन पदों पर होगी भर्तियां
SSC CGL परीक्षा का उद्देश्य भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में ग्रुप B और ग्रुप C के पदों पर भर्ती करना है. इस परीक्षा के जरिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, एक्साइज इंस्पेक्टर, अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर जैसे पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति होती है.
SSC CGL Exam 2025 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
SSC CGL Exam Pattern 2025: एसएससी सीजीएल एग्जाम पैटर्न
सबसे पहले Tier-I (कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा) होगी. इसमें सेलेक्ट होने वालों को Tier-II परीक्षा में शामिल होना होगा. ये भी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा होगी. बता दें कि इसके बाद डाटा एंट्री स्किल टेस्ट या कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट का आयोजन होता है. इसके बाद लास्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का आयोजन होता है.
SSC CGL Tier 1 Exam 2025: किस पैटर्न पर परीक्षा?
Tier-I परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है और इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. हर प्रश्न 2 अंक का होता है और गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है. नीचे टेबल में एग्जाम पैटर्न देखें-
विषय | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक | समय |
---|---|---|---|
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग | 25 | 50 | |
जनरल अवेयरनेस | 25 | 50 | |
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड | 25 | 50 | |
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन | 25 | 50 | |
कुल | 100 | 200 | 60 मिनट |
SSC CGL Tier 2 Exam 2025: टियर 2 परीक्षा पैटर्न
SSC CGL Tier 2 परीक्षा 2025 में तीन पेपर्स शामिल होते हैं, जिनमें से Paper I सभी पदों के लिए अनिवार्य होता है. वहीं, Paper II केवल Junior Statistical Officer (JSO) और Statistical Investigator Grade II पदों के लिए होता है. Paper I को दो सत्रों में आयोजित किया जाता है – Session I और Session II.
Session I में तीन सेक्शन होते हैं-
सेक्शन A के अंतर्गत दो मॉड्यूल होते हैं – पहला Mathematical Abilities, जिसमें 30 प्रश्न होते हैं और अधिकतम 90 अंक होते हैं, तथा दूसरा Reasoning and General Intelligence, जिसमें भी 30 प्रश्न और 90 अंक निर्धारित हैं. इस सेक्शन की कुल समय-सीमा 1 घंटा है.
सेक्शन B में भी दो मॉड्यूल होते हैं. पहला मॉड्यूल English Language and Comprehension का होता है, जिसमें 45 प्रश्न और 135 अंक होते हैं. दूसरा मॉड्यूल General Awareness का होता है, जिसमें 25 प्रश्न और 75 अंक होते हैं. इस सेक्शन के लिए भी कुल 1 घंटे का समय मिलता है.
सेक्शन C में Computer Knowledge Test होता है, जो कि क्वालिफाइंग होता है. इसमें 20 प्रश्न होते हैं और कुल 60 अंक निर्धारित हैं. इस मॉड्यूल के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है.
Session II में केवल एक मॉड्यूल होता है – Data Entry Speed Test (DEST), जिसमें एक डेटा एंट्री टास्क दिया जाता है. यह भी क्वालिफाइंग प्रकृति का होता है और इसके लिए 15 मिनट का समय निर्धारित है.
Paper II, जो केवल JSO और Statistical Investigator पदों के लिए है, उसमें Statistics विषय से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए अधिकतम 200 अंक निर्धारित हैं. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होती है. नेगेटिव मार्किंग की बात करें तो Paper I के Section I, II और Section III के Module I में हर गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाता है. वहीं, Paper II में 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है.
SSC CGL Exam Tips: ऐसे करें तैयारी
- सिलेबस को अच्छे से समझें: SSC CGL का सिलेबस बहुत विस्तृत होता है. इसलिए सबसे पहले पूरे सिलेबस को समझें और उसे टॉपिक वाइज बांट लें.
- मॉक टेस्ट दें: नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से आपकी स्पीड और एक्यूरेसी दोनों में सुधार होगा. मॉक टेस्ट से आप अपनी स्पीड बढ़ा सकते हैं.
- पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करें: इससे आपको प्रश्नों के प्रकार और कठिनाई स्तर का अंदाजा लगेगा. इससे सटीक एग्जाम पैटर्न का भी पता चलता है.
- टाइम मैनेजमेंट करें: एसएससी सीजीएल परीक्षा में सफलता पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट सबसे ज्यादा जरूरी है. इसके लिए पेपर की प्रैक्टिस से बहुत फायदा मिलता है.
ये भी पढ़ें: SSC की तरफ से केंद्रीय विभागों में 14582 पदों पर वैकेंसी, जल्द बंद हो रही है आवेदन प्रक्रिया
नोट: एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए एग्जाम पैटर्न ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के आधार पर तैयार किया गया है.