25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CGL 2025: आवेदन फॉर्म में सुधार का आखिरी मौका, टियर-1 परीक्षा की डेट घोषित

SSC CGL 2025 के लिए आवेदन में गलती कर चुके उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन है. 11 जुलाई तक फॉर्म में सुधार किया जा सकता है. 13 से 30 अगस्त तक टियर-1 परीक्षा होगी, जिसमें शामिल होने के लिए सही फॉर्म जमा जरूरी है.

SSC CGL 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2025 के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है. जिन अभ्यर्थियों से आवेदन फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है, वे अब अपने फॉर्म में 9 से 11 जुलाई 2025 तक सुधार कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा. सुधार के बाद ही अभ्यर्थी आगामी परीक्षा में भाग लेने के योग्य माने जाएंगे.

करेक्शन के लिए शुल्क तय

आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहली बार सुधार करने पर 200 रुपए, जबकि दूसरी बार सुधार करने पर 500 रुपए का शुल्क देना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सभी जानकारी ठीक से जांच कर ही सुधार करें, क्योंकि तीसरी बार कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

इन जानकारियों में कर सकते हैं सुधार

कैंडिडेट्स नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, दसवीं कक्षा का रोल नंबर और अन्य व्यक्तिगत विवरणों में सुधार कर सकते हैं. आयोग ने स्पष्ट किया है कि एक ही फॉर्म को दो बार तक संशोधित किया जा सकता है.

कब होगी SSC CGL Tier-1 परीक्षा?

करेक्शन विंडो बंद होने के बाद उम्मीदवारों को 13 अगस्त से 30 अगस्त 2025 के बीच आयोजित होने वाली SSC CGL टियर-1 परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जल्द ही ssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे.

कितनी वैकेंसी?

SSC CGL 2025 भर्ती अभियान के तहत ग्रुप B और ग्रुप C के कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग की इस परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

Also Read: कहां हुई कितनी बारिश? जानिए मानसून में IMD कैसे मापता है बारिश की हर बूंद

Also Read: Most Educated IPS Officer: भारत के सबसे पढ़े-लिखे IPS ऑफिसर कौन हैं? नाम जानकर दोगुनी कर देंगे तैयारी!

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

IND vs ENG ओवल टेस्ट

ओवल टेस्ट में भारत की जीत पर क्या है आपकी राय?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub