21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC Exam 2025: एसएससी एग्जाम कैलेंडर में CGL, GD, MTS सहित अन्य परीक्षा तिथियां देखें

SSC Calendar 2025 Out: SSC ने 2025 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. इसमें SSC CGL, GD, MTS, CHSL जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तिथियां शामिल हैं. अब उम्मीदवार अपनी तैयारी की बेहतर योजना बना सकते हैं. पूरा एग्जाम शेड्यूल जानें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं.

SSC Calendar 2025 in Hindi: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 का नया परीक्षा कैलेंडर जारी किया है. इसमें SSC CGL, SSC GD, SSC MTS, SSC CHSL जैसी बड़ी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं की तारीखें दी गई हैं. यह कैलेंडर कैंडिडेट्स के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकि इससे वे अपनी पढ़ाई की बेहतर योजना बना सकते हैं. यहां आप SSC कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out) दिया गया है जिसमें आप परीक्षाओं की संभावित तिथियां देख सकते हैं.

एसएससी परीक्षा तिथि 2025 (SSC Calendar 2025 Out)

एसएससी सीजीएल परीक्षा तिथि 2025, सीएचएसएल, जीडी, एमटीएस और अन्य सहित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए एसएससी परीक्षा तिथि 2025 की घोषणा की गई है. सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अब अपनी तैयारी की योजना बनाने के लिए आधिकारिक कार्यक्रम देख सकते हैं. 2025-26 एसएससी परीक्षाएं अप्रैल-मई 2025 से शुरू होंगी.

यह भी पढ़ें- SSC Stenographer Admit Card 2025: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

एसएससी एग्जाम कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out)

एसएससी एग्जाम कैलेंडर (SSC Calendar 2025 Out) में परीक्षाओं की संभावित तिथियां इस प्रकार हैं-

परीक्षा का नामटियर/चरणपरीक्षा तिथि/माह
जेएसए/एलडीसी ग्रेड (LDCE), 2024 (केवल DOPT)पेपर-I (CBE)अप्रैल–मई 2025
एसएसए/यूडीसी ग्रेड (LDCE), 2024 (केवल DOPT)पेपर-I (CBE)अप्रैल–मई 2025
एएसओ ग्रेड LDCE, 2022–2024पेपर-I (CBE)अप्रैल–मई 2025
चयन पद परीक्षा, चरण-XIII, 2025CBEजून–जुलाई 2025
संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL), 2025टियर-I (CBE)जून–जुलाई 2025
दिल्ली पुलिस/केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल SI परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)जुलाई–अगस्त 2025
संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (CHSL), 2025टियर-I (CBE)जुलाई–अगस्त 2025
मल्टी टास्किंग स्टाफ व हवलदार (CBIC/CBN) परीक्षा, 2025CBEसितंबर–अक्टूबर 2025
स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ व ‘D’ परीक्षा, 2025CBEअक्टूबर–नवंबर 2025
जूनियर इंजीनियर परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)अक्टूबर–नवंबर 2025
संयुक्त हिंदी अनुवादक परीक्षा, 2025पेपर-I (CBE)अक्टूबर–नवंबर 2025
दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल (कार्यकारी) परीक्षा, 2025CBEनवंबर–दिसंबर 2025
दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर) परीक्षा, 2025CBEनवंबर–दिसंबर 2025
हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक), 2025CBEदिसंबर 2025 – जनवरी 2026
हेड कांस्टेबल {AWO/TPO}, दिल्ली पुलिस, 2025CBEदिसंबर 2025 – जनवरी 2026
ग्रेड ‘C’ स्टेनोग्राफर LDCE, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी–फरवरी 2026
कांस्टेबल (GD) – CAPF/NIA/SSF/असम राइफल्स, 2026CBEमार्च–अप्रैल 2026
जेएसए/एलडीसी ग्रेड LDCE, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी–फरवरी 2026
एसएसए/यूडीसी ग्रेड LDCE, 2025पेपर-I (CBE)जनवरी–फरवरी 2026
एएसओ ग्रेड LDCE, 2025पेपर-I (CBE)मार्च–अप्रैल 2026.

SSC Calendar 2025 Out: एसएससी एग्जाम कैलेंडर डायरेक्ट लिंक से देखें

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel