Odisha Police SI Exam 2025: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (OPRB) ने कहा है कि क्राइम ब्रांच की जांच पूरी होने के बाद उप-निरीक्षक (SI) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी. बोर्ड ने उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया है कि प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश की जाएगी ताकि अभ्यर्थियों का कीमती समय बर्बाद न हो.
दरअसल, ओडिशा पुलिस में 933 उप-निरीक्षक पदों के लिए संयुक्त पुलिस सेवा परीक्षा (CPSE) 2024 की लिखित परीक्षा पांच और छह अक्टूबर को आयोजित की जानी थी. लेकिन परीक्षा से ठीक पहले एक बड़े खुलासे ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया.
परीक्षा से पहले सामने आई साजिश
क्राइम ब्रांच की जांच में सामने आया कि ओडिशा-आंध्र प्रदेश बॉर्डर से 114 अभ्यर्थियों समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि यह सभी अभ्यर्थी तीन बसों में सवार होकर आंध्र प्रदेश के एक अज्ञात स्थान पर जा रहे थे. जांच में पता चला कि उन्हें वहां जाकर परीक्षा से पहले प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया जाना था. यह पूरी घटना एक साजिश का हिस्सा थी, जिसका मकसद ओडिशा सरकार की भर्ती प्रक्रिया को प्रभावित करना था.
119 लोगों की गिरफ्तारी
इस मामले में अब तक लगभग 119 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें 114 अभ्यर्थी भी शामिल हैं जो उप-निरीक्षक की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले थे. ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया कि ये गिरफ्तारियां साफ तौर पर यह साबित करती हैं कि भर्ती प्रक्रिया को विफल करने की कोशिश की गई थी.
Odisha Police SI Exam 2025: बोर्ड ने उम्मीदवारों को दिया भरोसा
ओपीआरबी ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी उम्मीदवारों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्राइम ब्रांच की जांच पूरी होते ही भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया जाएगा. बोर्ड का कहना है कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.
ओडिशा SI भर्ती में अभ्यर्थियों को राहत
इस घटनाक्रम के बाद हजारों उम्मीदवारों में निराशा फैल गई थी जो लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. लेकिन अब जब बोर्ड ने परीक्षा दोबारा शुरू करने की बात कही है, तो उम्मीदवारों में फिर से उम्मीद जगी है. बोर्ड का कहना है कि जांच पूरी होते ही नई परीक्षा तिथियों की घोषणा की जाएगी.
यह भी पढ़ें: क्लर्क, इंडस्ट्री इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर वैकेंसी, सैलरी होगी 1 लाख से ज्यादा

