AILET 2026 : नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली लॉ कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लैट की बजाय अलग से प्रवेश परीक्षा ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (एआईएलईटी) आयोजित करती है. इस परीक्षा के माध्यम से एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (ऑनर्स) एवं एक वर्षीय एलएलएम कोर्स में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. आप अगर किसी प्रतष्ठित लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन की तैयारी कर रहे हैं, तो यह परीक्षा आपके लिए बेहद अहम है.
कोर्स एवं जरूरी योग्यता के बारे में जानें
बीए एलएलबी (ऑनर्स) : इस पांच वर्षीय कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना आवश्यक है. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में बारहवीं की परीक्षा दे रहे छात्र भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
एलएलएम प्रोग्राम : यह एक वर्षीय प्रोग्राम है. एलएलबी के बाद आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान से एक वर्षीय एलएलएम करना चाहते हैं, तो आवेदन सकते हैं. अभ्यर्थी के पास कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में एलएलबी या समकक्ष लॉ डिग्री होनी चाहिए. वर्ष 2026 में एलएलबी फाइनल ईयर की परीक्षा दे रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं.
इन शहरों में होगा एंट्रेंस टेस्ट
एआईएलईटी-2026 पटना, रांची, कोलकाता, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, वाराणसी, लखनऊ, भोपाल समेत देश भर में 37 शहरों में आयोजित किया जायेगा. टेस्ट का आयोजन 14 दिसंबर, 2025 को किया जायेगा. परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट देखें.
ऐसे करें आवेदन
एनएलयू दिल्ली की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर, 2025 है.
विवरण देखें : https://nationallawuniversitydelhi.in/notification/Admision_Notice_AILET_2026.pdf
यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : मास कम्युनिकेशन में पीजीडी व अन्य कोर्सेज में एडमिशन का मौका
यह भी पढ़ें : CMAT 2026 : सीमैट-2026 से बनाएं मैनेजमेंट के पीजी कोर्सेज में प्रवेश की राह

