Admission Alert 2025 : जादवपुर यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन में पीजीडी एवं आईसीएआर- नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट में टीचिंग मैनेजमेंट के सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गये हैं. वहीं फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मौका दे रहा है फिल्म मेकिंग में फाउंडेशन कोर्स करने का.
मास कम्युनिकेशन के पीजीडी कोर्स में लें प्रवेश
संस्थान : फैकल्टी ऑफ इंटरडिसीप्लीनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट, जादवपुर यूनिवर्सिटी.
कोर्स : मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा (2025-26).
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : एडमिशन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.टेस्ट में जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स एवं कम्युनिकेशन के फंडामेंटल नॉलेज, एडवरटाइजिंग, पब्लिक रिलेशन आदि पर केंद्रित बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 1 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2025/10/Eligibility-criteria.pdf
टीचिंग मैनेजमेंट में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : आईसीएआर- नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मैनेजमेंट.
कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स ऑन टीचिंग मैनेजमेंट (सीसीटीएम-2025). कोर्स की अवधि (1 नवंबर से 31 दिसंबर, 2025) दो माह है.
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 26 अक्तूबर, 2025.
विवरण देखें : https://naarm.org.in/cc-tm/
करें फिल्म मेकिंग का फाउंडेशन कोर्स
संस्थान : फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फिल्म मेकिंग में फाउंडेशन कोर्स. इस शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग की पहल के तहत आर्टहाउस फिल्म अकादमी गोवा के सहयोग 10 से 23 दिसंबर, 2025 के बीच गोवा में संचालित किया जायेगा. कुल 18 सीट हैं और कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करें.
अंतिम तिथि : 20 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/vtwa/foundation-course-in-filmmaking-in-goa-10-23-december-2025
बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी के लिए करें आवेदन
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ बायोकेमिस्ट्री, कलकत्ता यूनिवर्सिटी.
कोर्स : बायोकेमिस्ट्री में पीएचडी प्रोग्राम (2025).
योग्यता : लाइफ साइंस, केमिकल साइंस एवं फिजिकल साइंस में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
प्रवेश : रिसर्च एबिलिटी टेस्ट एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. नेट/ गेट/ डीबीटी-नेट का वैध स्कोर रखनेवाले सीधे इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये गूगल फॉर्म के लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/PhD-BIoChem-2025-II.pdf
यह भी पढ़ें : CMAT 2026 : सीमैट-2026 से बनाएं मैनेजमेंट के पीजी कोर्सेज में प्रवेश की राह
यह भी पढ़ें : UCEED 2026 : बीडेस में लेना है एडमिशन, यूसीड 2026 के लिए करें रजिस्ट्रेशन

