13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIOS 2025: कब होंगे 10वीं-12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम? चेक करें पूरी लिस्ट

NIOS 2025: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सितंबर/अक्टूबर 2025 सेशन के लिए 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है.

NIOS 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने सितंबर और अक्टूबर 2025 सेशन के लिए कक्षा 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. अब छात्र आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर पूरी डेटशीट देख सकते हैं. ये परीक्षाएं 12 सितंबर 2025 से शुरू होंगी और देश-विदेश के नामचीन अक्रेडिटेड इंस्टीट्यूट्स (AIs) व परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. यहां आप NIOS 2025 एग्जाम शेड्यूल विस्तार से देखें और अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं.

NIOS 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट (NIOS 2025)

डेट्ससब्जेक्ट्स
12–15 सितंबर 2025Home Science (321), Biology (314), Geography (316), Painting (332), Computer Science (330), Mass Communication (335), ECCE (376)
16–19 सितंबर 2025Chemistry (313), Physics (312), Environmental Science (333), Physical Education & Yoga (373), Data Entry Operations (336), Library Science (339), Natyakala (385)
20–23 सितंबर 2025Housekeeping (356), Catering Management (357), Food Processing (358), Hotel Front Office (360), Preservation of Fruits & Vegetables (363), Web Designing (622)
24–27 सितंबर 2025Computer & Office Applications (631), Data Entry Operations (632), Web Development (660), IT Essentials (651), CRM Domestic Voice (661), Hardware Assembly (663), Yoga Assistant (667)

इसे भी पढ़ें- CBSE Important Update: सीबीएसई का नोटिस, 2026 बोर्ड परीक्षा के लिए 30 सितंबर तक छात्रों की लिस्ट भेजें स्कूल

NIOS 10वीं प्रैक्टिकल एग्जाम डेटशीट (NIOS 2025)

डेट्ससब्जेक्ट्स
12–15 सितंबर 2025Science & Technology (212), Home Science (216), Carnatic Sangeet (243), Folk Art (244)
16–19 सितंबर 2025Painting (225), Mathematics (211), Hindustani Music (242), Data Entry Operations (229), Natyakala (285)
20–23 सितंबर 2025Cutting & Tailoring (605), Dress Making (606), Beauty Culture (612), Indian Embroidery (628), Beauty Therapy (640)
24–27 सितंबर 2025Hair Care & Styling (641), Hand & Foot Care (642), Bakery & Confectionary (256), Basic Computing (608), Desktop Publishing (613), Yog (614), Indian Sign Language (230)

NIOS 2025: क्या करें छात्र?

  • परीक्षाएं ज्यादातर छात्रों के अपने स्टडी सेंटर पर ही होंगी.
  • छात्र अपने सुपरिंटेंडेंट या AI कोऑर्डिनेटर से परीक्षा की बैच डिटेल्स कन्फर्म करें.
  • हॉल टिकट केवल sdmis.nios.ac.in से ही डाउनलोड करना होगा.
  • परीक्षा केंद्रों को छात्रों के प्रैक्टिकल मार्क्स ऑनलाइन अपलोड करने होंगे ताकि रिजल्ट समय पर जारी हो सके.

इसे भी पढ़ें- MCC NEET UG 2025 Counselling: नीट राउंड 2 रजिस्ट्रेशन यहां से करें, Medical एडमिशन का ये है प्रोसेस

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel