NEST 2025 : साइंस स्ट्रीम के साथ उच्च शिक्षा हासिल करने या रिसर्च के क्षेत्र में जाने का इरादा रखते हैं, तो आपको बारहवीं के बाद ही इसकी एक पुख्ता नींव रखना चाहिए. आपको यह मौका मिलता है नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) से.पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश दिलानेवाले एंट्रेंस टेस्ट नेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है.
जानें कहां, किन विषयों में मिलेगा प्रवेश
इस टेस्ट के माध्यम से भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग की ओर से वर्ष 2007 में स्थापित किये गये दो प्रमुख संस्थानों में प्रवेश मिलता है. ये संस्थान हैं – नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (एनआईएसईआर) भुवनेश्वर एवं मुंबई यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन बेसिक साइंस (यूएम-डीएई सीईबीएस) मुंबई. नेस्ट-2025 के मेरिट के आधार पर आप एनआईएसईआर भुवनेश्वर एवं यूएम-डीएई सीईबीएस मुंबई के पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम (सत्र 2025-30) में प्रवेश ले सकते हैं. ये संस्थान बेसिक साइंस- बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी कोर्स संचालित करते हैं. एनआईएसईआर में इंटीग्रेटेड एमएससी की कुल 200 एवं सीईबीएस में 57 सीटें हैं. आरक्षित सीटों का विवरण जानने के लिए नेस्ट 2025 की वेबसाइट देखें.
आप शामिल हो सकते हैं इस टेस्ट में
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत (अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थी 55 प्रतिशत) अंकों के साथ वर्ष 2023 या 24 में साइंस स्ट्रीम से बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास करनेवाले अभ्यर्थी नेस्ट-2025 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे अभ्यर्थी, जो वर्ष 2025 में विज्ञान विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन के पात्र हैं. इस टेस्ट में शामिल होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
ऐसा है नेस्ट का पैटर्न व पाठ्यक्रम
नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (नेस्ट) 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर केंद्रित चार सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन 60 अंक का होगा, जिसमें बायोलॉजी, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स एवं फिजिक्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जायेंगे और अभ्यर्थियों को प्रत्येक सेक्शन हल करना होगा. प्रत्येक सेक्शन में 20 प्रश्न होंगे और सही उत्तर पर 3 अंक मिलेंगे, गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती होगी और किसी प्रश्न का उत्तर न देने पर कोई अंक नहीं काटा जायेगा. प्रश्न पत्र अंग्रेजी एवं हिंदी में होगा. टेस्ट की अवधि साढ़े तीन घंटे होगी. टेस्ट के अंकों के आधार पर एक मेरिट सूची तैयार की जायेगी. इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दिये गये लिंक से टेस्ट में शामिल विषयों का पाठ्यक्रम सीधे डाउनलोड कर सकते हैं. नेस्ट की वेबसाइट में छात्रों के लिए 16 मई से मॉक टेस्ट की सुविधा भी दी जायेगी.
देश भर में होंगे 140 टेस्ट सेंटर
नेस्ट 2025 का आयोजन 22 जून, 2025 को गया, पटना, भागलपुर, रांची, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, सिलीगुड़ी, कोलकाता, दिल्ली समेत देश के प्रमुख शहरों और कस्बों में स्थित 140 परीक्षा केंद्रों में किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
नेस्ट 2025 एग्जाम की वेबसाइट से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है.
महत्वपूर्ण तिथियां : आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई, 2025 है. परीक्षा का एडमिट कार्ड छात्र 2 जून, 2025 से ऑनलाइन आवेदन पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे. मॉक टेस्ट की सुविधा 16 मई से शुरू होगी और टेस्ट 22 जून, 2025 को होगा.
आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 1400 रुपये एवं अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांगजन एवं महिला अभ्यर्थियों को 700 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
विवरण जानने के लिए नेस्ट की वेबसाइट देखें.
इसे भी पढ़ें : Weekly Current Affairs 2025 : 20 से 26 फरवरी का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स