21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NEET MDS 2025: नीट एमडीएस के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, अब इस दिन तक करें अप्लाई

NEET MDS 2025 Registration in Hindi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 के लिए आवेदन तिथि 3 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक कर दी है. जिन कैंडिडेट्स ने आवेदन नहीं किया है तो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

NEET MDS 2025 Registration in Hindi: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET MDS 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. अब इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें और परीक्षा संबंधी सभी दिशानिर्देश ध्यान से पढ़ें. 

इस दिन होगी NEET MDS परीक्षा (NEET MDS 2025 Registration)

इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के डेंटल कोर्स (MDS) में प्रवेश मिलता है. NEET MDS 2025 परीक्षा 19 अप्रैल 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा कई शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी. 

यह भी पढ़ें- NTA SWAYAM: स्वयं जनवरी 2025 के लिए इतने कोर्सेज में होगा एडमिशन, जल्द करें आवेदन

NEET MDS 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

NEET MDS 2025 Registration Last Date खत्म होने से पहले इस तरह आवेदन कर सकते हैं-

  • एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
  • होम पेज पर NEET MDS 2025 के पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें.
  • नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवेदन लिंक मिलेगा.
  • लिंक पर क्लिक करें
  • अपना लॉगिन कर रजिस्ट्रेशन करें
  • पंजीकरण हो जाने के बाद आवेदन पत्र भरें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की आवश्यकता के लिए हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

NEET MDS 2025 के लिए आवेदन शुल्क 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज में नीट एमडीएस के लिए आवेदन करने के लिए ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 3500 रुपये और एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 2500 रुपये है. ये पेमेंट उम्मीदवार किसी भी कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Waqf Meaning in Hindi: हिंदी में ‘वक्फ’ का मतलब क्या है और यह किस भाषा का शब्द है?

Shubham
Shubham
प्रभात खबर डिजिटल में सीख रहे हैं...Shubham की स्कूल की शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर रोजगार से जुड़ी खबरों पर अच्छी पकड़ है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स के अलावा एजुकेशन न्यूज, जॉब वैकेंसी, करियर ऑप्शन, एग्जाम टिप्स और बोर्ड एग्जाम/रिजल्ट से जुड़ी खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं। शुभम को कुल 5 वर्षों का अनुभव है और वह पूर्व में स्टडी अब्राॅड प्लेटफाॅर्म LeverageEdu और दैनिक जागरण (Dainik Jagran) में कंटेंट क्रिएटर/डेवलपर रहे चुके हैं। शुभम से [email protected] और 9721551782 पर कॉन्टैक्ट किया जा सकता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel