Indian Navy INICET Admit Card 2025 OUT: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने इंडियन नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट (INICET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने ग्रुप B (NG) और ग्रुप C के विभिन्न सिविलियन पदों के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यह भर्ती अभियान भारतीय नौसेना में शामिल होने का सुनहरा अवसर है, खासकर उन युवाओं के लिए जो प्रशासनिक और तकनीकी क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं.
Indian Navy INICET Admit Card 2025 OUT: इतनी हैं पोस्ट
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1,104 पदों को भरा जाएगा. इसमें Tradesman Mate, Senior Draughtsman, Chargeman जैसे पद शामिल हैं. उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट (CBT), दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- UPPSC CES Mains: यूपीपीएससी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस मेन्स एग्जाम शेड्यूल जारी, इस दिन ये Exam
Indian Navy INICET Admit Card 2025 OUT में दी गई जानकारी
जारी किए गए एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, रिपोर्टिंग टाइम और परीक्षा केंद्र की पूरी जानकारी दी गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक वैध फोटो आईडी साथ ले जानी अनिवार्य होगी.
Indian Navy INICET Admit Card 2025 OUT डाउनलोड करें
उम्मीदवार इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड (Indian Navy INICET Admit Card 2025 OUT) डाउनलोड कर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट incet.cbt-exam.in पर जाएं.
- INICET 2025 Admit Card लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
क्या करें छात्र? (Indian Navy INICET)
भारतीय नौसेना INICET 2025 उन उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है, जो देश की सेवा करते हुए स्थिर करियर बनाना चाहते हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें.
इसे भी पढ़ें- BHU ने इन छात्रों के लिए जारी किया नोटिस, Practical Test के लिए जाने से पहले देखें डिटेल

